लुधियाना में सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल की शर्मनाक हरकत, LKG के बच्चे को बेरहमी से डंडे से पीटा

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

परिजनों का आरोप है कि उनके बच्चे को 2 दिन तक इसी तरह पीटा गया.  

photo

लुधियाना: लुधियाना जिले की मुस्लिम कॉलोनी स्थित एक सरकारी स्कूल में एक बच्चे (छात्र) को थर्ड डिग्री टॉर्चर किया गया. बच्चे पर अपने सहपाठी को पेंसिल से मारने का आरोप था. इसके बाद स्टाफ ने बच्चे को दो दिन तक प्रताड़ित किया। स्कूल के प्रिंसिपल ने दो छात्रों से एलकेजी में पढ़ने वाले बच्चे का हाथ-पाव पकड़वाया और फिर उसे से पीटा. इस बीच बच्चा रहम की गुहार लगाता रहा.

परिजनों का आरोप है कि उनके बच्चे को 2 दिन तक इसी तरह पीटा गया.  स्कूल के एक बच्चे ने इसका वीडियो बना लिया. जब बच्चा घर आया तो उसके पैरों के तलवे लाल थे, वह चल भी नहीं पा रहा था। उसकी जांघों और पीठ पर डंडों के निशान थे. परिजनों का कहना है कि वे पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे.

बाल विकास स्कूल में एलकेजी में पढ़ने वाले छात्र की मां साहिलूना खातून ने बताया कि जब उनका बेटा घर आया तो उसकी जांघ और पीठ पर डंडे के निशान थे. बच्चे के पैरों के तलवे इतनी बुरी तरह लाल हो गए हैं कि वह ठीक से चल भी नहीं पा रहा है. सहिलुना ने बताया कि जब उसके बेटे मुर्तजा को मारा गया तो वह चिल्लाया और जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद प्रिंसिपल ने दो दिन तक उसकी पिटाई की. वे मोती नगर थाने में शिकायत दर्ज कराएंगे.

स्कूल के प्रिंसिपल श्री भगवान ने बताया कि बच्चे ने दूसरे बच्चे को पेंसिल से मारा है. उस बच्चे के परिजन उनके पास शिकायत लेकर आये थे. छात्र को कई बार समझाया गया कि वह गलत हरकत न करे। अगर पेंसिल बच्चे के संवेदनशील हिस्से को छू जाए तो मामला बिगड़ सकता है। प्रिंसिपल श्रीभगवान ने कहा कि उन्होंने इतनी जोर से छड़ी नहीं मारी, जितना परिवार मुद्दा बना रहा है।