Jalandhar News: अमेरिका का वीजा न मिलने से नाराज युवकों ने ट्रैवल एजेंसी पर किया हमला

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

थाना 7 की पुलिस दूसरे पक्ष के लोगों को आज थाने बुलाएगी और आगे की जांच करेगी.

Jalandhar Aryans academy Office Attack News in hindi

Jalandhar News: जालंधर के Garha Road पर स्थित मशहूर ट्रैवल एजेंसी आर्यन्स एकेडमी पर कल देर शाम कुछ युवकों ने हमला कर दिया। पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें आरोपी पहले एजेंसी के कर्मचारियों पर कुर्सियों से हमला करते हैं और फिर उन्हें थप्पड़ मारते हैं।

मामले की शिकायत पुलिस कंट्रोल रूम में दी गई। इसके बाद थाना डिवीजन नंबर सात की पुलिस जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है. थाना 7 की पुलिस दूसरे पक्ष के लोगों को आज थाने बुलाएगी और आगे की जांच करेगी.

एजेंसी के मालिक अनिल शर्मा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हमलावरों ने अमेरिकी वीजा पाने के लिए उनसे संपर्क किया था, लेकिन उक्त युवक अपना इंटरव्यू पास नहीं कर सका, इसलिए उसका वीजा नहीं आया.

इससे गुस्साए युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर तोड़फोड़ की और स्टाफ के साथ मारपीट की। शर्मा ने बताया कि 7 माह पहले उक्त परिवार अमेरिका का वीजा लेने आया था। एक लड़की को वीज़ा बनवाना था. वीज़ा शुल्क के अलावा कोई पैसा नहीं लिया गया। वीजा शरणार्थी होने के कारण ऑफिस में तोड़फोड़ और मारपीट की गई.

(For more news apart from Jalandhar Aryans academy Office Attack News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)