पंजाब में घग्गर का जलस्तर बढ़ा: 11 जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

भाखड़ा बांध में जल स्तर 1651 को पार कर गया है, ...

photo

चंडीगढ़: पंजाब में आई बाढ़ के बाद हालात सामान्य होते दिख रहे हैं, लेकिन हिमाचल में हो रही बारिश के कारण घग्गर नदी का जलस्तर एक बार फिर बढ़ने लगा है. हरियाणा के पंचकुला क्षेत्र में घग्गर का जलस्तर बढ़ रहा है, जिसके बाद मानसा समेत अन्य इलाकों में घग्गर के किनारे अलर्ट जारी कर दिया गया है. हालात पहले जैसे न हो जाएं इसके लिए बचाव टीमों के अलावा जिला प्रशासन ने भी तैयारी शुरू कर दी है.

साथ ही, भाखड़ा बांध में जल स्तर 1651 को पार कर गया है, जो बाढ़ गेट स्तर से 6 फीट ऊपर है, लेकिन जल स्तर खतरे के स्तर से 29 फीट नीचे है। इसके साथ ही भाखड़ा के नंगल बांध में जलस्तर 1951 बताया जा रहा है, जो खतरे के निशान से महज 3 फीट नीचे है. संभावना जताई जा रही है कि आज हिमाचल में बारिश के बाद भाखड़ा के फ्लड गेट खोले जा सकते हैं. एसडीएम नंगल ने अलर्ट जारी किया है कि अगर भाखड़ा से और पानी छोड़ा गया तो सतलुज के आसपास के इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो सकती है.

इस बीच मौसम विभाग ने आज फिर पूरे प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है. पटियाला, एसएएस नगर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, एसबीएस नगर, तरनतारन, जालंधर, होशियारपुर, अमृतसर, गुरदासपुर, कपूरथला में दोपहर 1 बजे तक अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, हिमाचल में आज भारी बारिश की संभावना है. कुल्लू-मंडी और शिमला में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग के अलर्ट के चलते संबंधित जिलों की टीमें रावी, ब्यास, सतलुज और घग्गर के आसपास के इलाकों पर नजर रख रही हैं। मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 22 से 24 जुलाई तक राज्य के अलग-अलग इलाकों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. तूफान की चेतावनी भी जारी की गई है, जिससे शहरों और इलाकों में बाढ़ आ सकती है.