Farmers Tractor March News: किसानों का 15 अगस्त को ट्रैक्टर मार्च की घोषणा

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

उन्होंने 1 अगस्त को पूरे देश में मोदी सरकार की अर्थी जलाने की बात भी कही है. 

Farmers announce tractor march on August 15 news in hindi

Farmers announce tractor march on August 15  News In Hindi:  किसानों ने 15 अगस्त 2024 को यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन देशव्यापी ट्रैक्टर मार्च की घोषणा की है। वहीं उन्होंने 1 अगस्त को पूरे देश में मोदी सरकार की अर्थी जलाने की बात भी कही है. 

किसानों का ऐलान 

-1 अगस्त को मोदी सरकार की पूरे भारत वर्ष में अर्थी जलाएंगे.
- MSP लीगल गारंटी कानून बनाने के लिए और प्राइवेट बिल जीतने भी विपक्ष लेकर आएं है, उसके लिए लॉन्ग मार्च करेंगे.
- 15 अगस्त 2024 पूरे भारत वर्ष में ट्रैक्टर मार्च करेंगे.
- ट्रैक्टर मार्च के साथ जो नए क्रिमिनल लॉ लेकर आई है सरकार उसकी कॉपी जलाई जाएंगी.
--31 अगतस्त 2024 को हमारे मोर्चे को , जो हरियाणा के बॉर्डरों पर चल रहा है, उसके 200 दिन पूरे हो जाएगे. हम  सभी राज्यों के किसानों से अपील करेंगे कि वो बॉर्डरों पर पहुंचे . 

-1 सितंबर: उत्तर प्रदेश, संभल में किसान रैली
- सितंबर में हरियाणा में दो बड़ी रैलियां होंगी.  पहली 15 सितंबर को हरियाणा के जिंद में रैली. दूसरी 22 सितंबर को  हरियाणा के पिपली में किसान रैली.

-सितंबर में हरियाणा  में दो बड़ी रैलियां होंगी.  

 

(For More News Apart from Farmers announce tractor march on August 15 news in hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman)