Punjab Police News : पंजाब पुलिस की वर्दी में वीडियो अपलोड करने वाले सावधान! हो सकती है शख्त कार्रवाई

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए डीजीपी कार्यालय पंजाब ने जांच की जिम्मेदारी साइबर विंग को सौंप दी है।

Video uploaders in Punjab police uniform beware

Punjab Police News In Hindi : इन दिनों ज्यादातर लोग तरह-तरह के  वीडियो बनाकर  सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं। आजकल लगभग हर कोई सोशल मीडिया पर समय बिताता है। इस मामले में पुलिसकर्मी भी पीछे नहीं हैं, वे भी वर्दी में डांस आदि के वीडियो अपलोड करते रहते हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें पुलिस की वर्दी में आम लोग भी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं.

इन सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए डीजीपी कार्यालय पंजाब ने जांच की जिम्मेदारी साइबर विंग को सौंप दी है। जो ऐसे कर्मचारियों व अधिकारियों को चिह्नित कर कार्रवाई करेगी. इसके अलावा पुलिस की वर्दी पहनकर सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने वाले सामान्य लोगों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. साइबर विंग इसकी जांच करेगी और ऐसे कर्मचारियों की सूची तैयार करेगी जो सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो अपलोड करते हैं। यह सूची डीजीपी को सौंपी जायेगी. उसके बाद ही डीजीपी अगला निर्णय लेंगे.

पेज बंद करने का आदेश

डीजीपी ने सभी जिला पुलिस प्रमुखों को सोशल मीडिया पर नाच-गाने के वीडियो अपलोड करने वाले पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के पेज को तुरंत बंद करने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि वर्दी का अपना रुतबा होता है. आतंकियों से लोहा लेने वाले लोगों की छवि खराब हो रही है. यदि कर्मचारी नहीं मानते हैं तो सख्त कार्रवाई की जाए।

सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स

प्राप्त जानकारी के अनुसार विभिन्न पुलिसकर्मियों ने सोशल मीडिया पर पेज और अकाउंट बना रखे हैं और उनके हजारों फॉलोअर्स भी हैं. इसलिए कर्मचारी आए दिन सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करते हैं. पंजाब पुलिस विभाग ने इस पर कड़ा संज्ञान लिया है. साइबर विंग 700 से अधिक पुलिस कर्मियों के खातों पर नजर रख रही है।

पंजाब पुलिस एक अनुशासित बल है:डीजीपी

पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि वर्दी में रील और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले पुलिसकर्मी और अधिकारी रडार पर हैं. पंजाब पुलिस एक अनुशासित बल है। कोई भी पुलिसकर्मी वर्दी में रहते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड न करें। इसके अलावा पंजाब पुलिस की वर्दी पहनकर सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने वाले आम लोगों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.