एक्स-इंडिया लीव को लेकर नियम सख्त : अब विदेश जाने के लिए छुट्टी मांगते वक्त सबूत के साथ बताना होगा कारण

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

पंजाब के सरकारी विभागों में एक्स-इंडिया लीव पर जाने वाले कर्मचारियों की संख्या बहुत अधिक है, ...

Strict rules regarding X-India leave: now the reason will have to be given with proof while seeking leave to go abroad

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने एक्स-इंडिया लीव पर जाने वाले कर्मचारियों के लिए नियमों को और सख्त कर दिया है. अब विदेश जाने के लिए छुट्टी मांगने वाले कर्मचारियों को सबूत के साथ विदेश जाने का कारण बताना होगा. आपको यह भी बताना होगा कि आप विदेश में किसके पास जा रहे हैं। इसके लिए जिस अवधि के लिए छुट्टी मांगी गई है, उसे बढ़ाया नहीं जाएगा और छुट्टी पूरी होने के बाद कर्मचारी को ड्यूटी ज्वाइन करनी होगी।

सरकार की ओर से जारी नए निर्देश के मुताबिक एक्स इंडिया लीव के लिए आवेदन करते वक्त यह भी बताना जरूरी होगा कि छुट्टी की अवधि में उनके स्थान पर कौन काम संभालेगा। ऐसे कर्मचारी जिनके विरुद्ध पूर्व में अनुशासनहीनता सहित किसी प्रकार की विभागीय जांच, सतर्कता जांच आदि की कार्रवाई की गई हो या भारत के बाहर छुट्टी के दौरान विदेश में छुट्टी बढ़ाने का कोई रिकॉर्ड हो तो आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

हालांकि, आवेदन करते समय एक हलफनामा देना होगा कि आवेदक के पास कोई विदेशी पीआर कार्ड, ग्रीन कार्ड, वर्क परमिट या इमिग्रेशन सर्टिफिकेट नहीं है और वह विदेश में छुट्टियां बिताने के बाद समय पर ड्यूटी पर लौट आएगा। आवेदक को यह भी उल्लेख करना होगा कि वह संबंधित देश में किससे मिलने जा रहा है। इसके लिए आवेदक को प्रमाण सहित जानकारी देनी होगी।

गौरतलब है कि पंजाब के सरकारी विभागों में एक्स-इंडिया लीव पर जाने वाले कर्मचारियों की संख्या बहुत अधिक है, क्योंकि ज्यादातर कर्मचारियों के रिश्तेदार और परिवार के सदस्य विदेशों में बसे हुए हैं.

कर्मचारी पारिवारिक कार्यों के लिए एक्स-इंडिया लीव लेते हैं, लेकिन पिछली सरकार की एक्स-इंडिया लीव की समीक्षा के दौरान यह बात सामने आई कि एक्स-इंडिया लीव पर जाने के बाद कई कर्मचारी मेडिकल आधार पर कई साल बाद लौटे हैं.वे अपनी छुट्टी बढ़ाते रहते हैं. कई मामले ऐसे भी सामने आए हैं कि जिन कर्मचारियों ने छुट्टी बढ़ा दी है वे विदेश काम पर चले जाते हैं और कुछ साल बाद वापस आते हैं और कर्मचारियों के रूप में लाभ उठाते हैं।