Punjab weather news: होली पर पंजाब में कैसा रहेगा मौसम?, जानिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान

राष्ट्रीय, पंजाब

पंजाब और हरियाणा सहित कई जगहों पर 26 से 28 मार्च के बीच हल्की बारिश हो सकती है।

weather in Punjab on Holi? Know the forecast of Meteorological Department news in hindi

Punjab Weather News In Hindi:  पहाड़ों पर रूक रूक कर सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के चलते मैदानी इलाकों में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। वहीं इस दौरान मौसम विभाग की और से जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार 25 मार्च को पंजाब में मौसम साफ रहेगा। हालांकि इस दौरान तेज हवा चल सकती है।

वहीं इस दौरान पंजाब और हरियाणा सहित कई जगहों पर 26 से 28 मार्च के बीच हल्की बारिश हो सकती है। बता दें कि अगर पहाड़ों पर इस दौरान अगर बर्फबारी होती है, तो इसका मैदानी इलाकों में भी इसका असर देखने को मिलेगा।

पंजाब में ऐसा रहेगा मौसम 

मौसम विभाग दी गई जानकारी के मुताबिक 25 मार्च को पंजाब, लखनऊ और आगरा में आसमान साफ रहने की उम्मीद है। पटना में आंशिक रूप से बादल छाये रहने की संभावना है। होली पर कोलकाता में भी आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है।

वहीं दिल्ली-एनसीआर में 27 मार्च की देर रात और 28 मार्च की सुबह हल्की बारिश होने की संभावना है। साथ ही पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में 26 से 28 मार्च के बीच हल्की बारिश हो सकती है।

बिहार और झारखंड में हल्की बारिश हो सकती है

मौसम विभाग के अनुसार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 23 और 26 मार्च के दौरान अलग-अलग गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 25 और 26 मार्च के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल और 25 मार्च को बिहार और झारखंड में भी ऐसा ही मौसम देखा जा सकता है।

(For more news apart from weather in Punjab on Holi? Know the forecast of Meteorological Department News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)