Punjab Expressway News:  पंजाब में जल्द पूरा होगा एक्सप्रेस-वे, ट्रेन से यात्रा होगी आसान

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अनुसार 669 कि.मी. लंबे एक्सप्रेसवे में से 268 का काम पूरा हो चुका है।

Expressway will be completed soon in Punjab news in hindi

Punjab Expressway News In Hindi: जल्द ही पंजाब में बन रहा एक्सप्रेस-वे का काम पूरा होने वाला है। ऐसे में माता वैष्णो देवी की यात्रा आसान हो जाएगी। तीर्थयात्री राजधानी दिल्ली से ट्रेन की बजाय कार से जल्दी कटरा पहुंच सकेंगे। इससे समय की बचत होगी और आप रास्ते में अपनी इच्छानुसार रुककर यात्रा पूरी कर सकते हैं। दिल्ली-अमृतसर-कटरा ग्रीनफील्ड से यात्रा करने वाले लोगों का समय बचेगा। यह एक्सप्रेसवे 268 कि.मी. काम हो चुका है और पूरी संभावना है कि इस साल दिसंबर तक काम पूरा हो जायेगा।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अनुसार 669 कि.मी. लंबे एक्सप्रेसवे में से 268 का काम पूरा हो चुका है। इसका काम कई चरणों में चल रहा है। पूरा एक्सप्रेसवे तैयार हो जाने पर दिल्ली से वैष्णो देवी तक का सफर महज 6 से 7 घंटे में पूरा हो जाएगा, अभी ट्रेन से सफर करने में 11 से 12 घंटे लगते हैं। इस तरह आप कार से लगभग आधे समय में एक्सप्रेसवे तक पहुंच सकते हैं।

कटरा की दूरी कम हो जायेगी

वर्तमान में दिल्ली से कटरा की दूरी 757 किमी है। दिल्ली से वैष्णो देवी, कटरा तक सड़क मार्ग से जाने में करीब 14 घंटे का समय लगता है, जबकि एक्सप्रेसवे बनने के बाद यह दूरी भी 58 किमी कम हो जाएगी। इसके निर्माण पर 37524 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है।

इन राज्यों को भी राहत

इस एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद न केवल वैष्णो देवी जाने वालों को सुविधा होगी बल्कि दिल्ली से अमृतसर जाने वालों को भी राहत मिलेगी। अभी अमृतसर से 405 किमी की पूरी दूरी तय करने में आठ घंटे लगते हैं, लेकिन एक्सप्रेसवे बनने के बाद अमृतसर की दूरी चार घंटे में तय होगी और श्रीनगर की दूरी भी आठ घंटे में पूरी होगी। इसके पूरा होने के बाद दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान जाना सुविधाजनक हो जाएगा।

इन शहरों से होकर गुजर रहे हैं

दिल्ली-अमृतसर-कटरा ग्रीनफील्ड तीन राज्यों (हरियाणा, पंजाब और जम्मू कश्मीर) से होकर गुजर रही है। यह एक्सप्रेसवे पंजाब में अधिकतम 422 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। हरियाणा में 158 कि.मी. लंबा एक्सप्रेस-वे बनेगा। एक्सप्रेसवे कुंडली मानेसर पलवल (केएमपी) इंटरचेंज से शुरू होगा और झज्जर, रोहतक, सोनीपत, जींद, करनाल और कैथल जिलों से होकर गुजरेगा।

बता दें कि दिल्ली-अमृतसर-कटरा ग्रीनफील्ड पर ट्रक स्टॉप, फूड कोर्ट, ट्रॉमा सेंटर, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और ट्रैफिक पुलिस स्टेशन बनाए जाएंगे। ताकि सफर के दौरान वाहन चालकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

(For more news apart from Expressway will be completed soon in Punjab news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)