बाबा दयालदास हत्याकांड से जुड़े रिश्वतकांड मामला: SP समेत 4 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

दयालदास हत्याकांड में शिकायतकर्ता से 50 लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोपी बाबा मलकीत दास ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

Bribery case related to Baba Dayaldas murder: Arrest warrant issued against 4 people including SP

- फरीदकोट जिले के बहुचर्चित बाबा दयाल दास हत्याकांड में नया मोड़ 

फरीदकोट: मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे फरीदकोट के SP गगनेश कुमार, SI खेम ​चंद पाराशर, मलकीत दास और जसविंदर सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए हैं। दरअसल, उन पर जिले के बहुचर्चित बाबा दयालदास हत्याकांड केस में हत्या के साजिशकर्ता को बचाने और उसे दोबारा केस में नामांकित करने के लिए करोड़ों रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है.

इसके साथ ही कोर्ट ने डीएसपी शुशील कुमार की जमानत अर्जी खारिज  कर दी है . उन्होंने विशेष न्यायाधीश राजीव कालरा की अदालत में आवेदन दिया था और चल रहे मुकदमे तक जमानत मांगी थी.

बाबा मलकीत दास ने किया सरेंडर

दयालदास हत्याकांड में शिकायतकर्ता से 50 लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोपी बाबा मलकीत दास ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 25 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. रिश्वत मामले के पांच आरोपियों में से दो डीएसपी सुशील कुमार और  बाबा मलकीत दास अब न्यायिक हिरासत में हैं।