Abohar News: प्यार की अनोखी मिसाल, पत्नी ने पति को अपनी किडनी देने का किया फैसला

राष्ट्रीय, पंजाब

लेकिन ट्रांसप्लांट के लिए पैसे न होने के कारण शख्स जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है।

Abohar News: A unique example of husband and wife love, wife decided to give her kidney to her husband

Abohar News: पंजाब के अबोहर के गांव सीड पक्का निवासी राजविंदर सिंह की दोनों किडनी खराब होने के कारण डॉक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट के लिए कहा, लेकिन गरीबी के कारण किडनी का इंतजाम नहीं हो सका, तो आखिरकार पत्नी ने अपनी किडनी दान करने का फैसला किया। लेकिन ट्रांसप्लांट के लिए पैसे न होने के कारण शख्स जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है। पत्नी कुलवंत कौर पैसों के लिए लोगों से मदद मांग रही हैं।

अबोहर के गांव सीड फार्म पक्का निवासी राजविंदर सिंह (40 वर्ष) बिजली बोर्ड में प्राइवेट नौकरी करता था। लेकिन करीब चार साल पहले उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और डॉक्टरों ने कहा कि उनकी किडनी खराब हो गई है और आज स्थिति यह है कि दोनों किडनी खराब हो चुकी हैं। अगर जीवन जीना है तो किडनी रिप्लेसमेंट बहुत जरूरी है।

कुलवंत कौर को लगा कि गरीबी के कारण उनके लिए किडनी लेना और उसे बदलना संभव नहीं है, इसलिए उन्होंने अपनी किडनी दान करने का फैसला किया.  उनका एक बेटा है जो पढ़ाई कर रहा है. अब उसने मदद की गुहार लगाई है ताकि उसके पति की जान बचाई जा सके. कुलवंत कौर के पति राजविंदर सिंह अपनी पत्नी के इस फैसले के लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं और यहां के लोगों से मदद की उम्मीद करते हैं.

(For more news apart from Abohar News: A unique example of husband and wife love, wife decided to give her kidney to her husband,  stay tuned to Rozana Spokesman hindi)