Punjab News: होले महल्ले में बड़ा भाई छोटी बहन से कर रहा था करतब, मंत्री हरजोत बैंस ने रोका

राष्ट्रीय, पंजाब

लड़की के भाई ने हरजोत सिंह बैंस को बताया कि वह एक गरीब परिवार से है और यह उसका काम है।

Elder brother was doing stunts with younger sister in Holle Mahalla, Minister Harjot Bains cried

Punjab News: पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने श्री आनंदपुर साहिब के होल मोहल्ले में रस्सी पर चलकर करतब दिखा रही एक लड़की की  रोका। बैंस ने लड़की के बड़े भाई को पैसे भी दिए, ताकि वह कुछ काम करके अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके. दरअसल, हरजोत बैंस होला महल्ला के मौके पर अपने निर्वाचन क्षेत्र श्री आनंदपुर साहिब पहुंचे थे और मेले की तैयारियों का जायजा ले रहे थे.

इसी दौरान हरजोत बैंस की नजर 10 साल से कम उम्र की एक लड़की पर पड़ी. लड़की रस्सी पर चल रही थी और खुद को संतुलित करने के लिए उसके हाथ में एक लंबी छड़ी थी। यह देखकर हरजोत बैंस तुरंत उसकी ओर बढ़े और लड़की को पकड़कर रस्सी से नीचे खींच लिया।

लड़की के भाई ने हरजोत सिंह बैंस को बताया कि वह एक गरीब परिवार से है और यह उसका काम है। इसके बाद हरजोत बैंस ने कहा कि लड़की स्कूल जाने के लायक हो गई है और आप उससे यह काम कराएंगे. अगर आप कुछ करना चाहते हैं लेकिन नहीं करते तो मुझे बताएं। हरजोत बैंस ने अपनी जेब से पैसे निकालकर लड़की के भाई को दे दिए।

IPL-2024: मुंबई का पहला मैच हारने का सिलसिला जारी, गुजरात टाइटंस ने 6 रनों से रौंदा

हरजोत सिंह बैंस ने तुरंत पुलिस को सामान जब्त करने का आदेश दिया, जिसके बाद पुलिस ने लड़के का सामान जब्त कर लिया. इसके साथ ही उन्होंने लड़के को काम करने के बारे में भी समझाया. इस बीच हरजोत सिंह बैंस ने लड़की के भाई को चेतावनी भी दी. बेंस ने कहा कि वे इस बार उसे छोड़ रहे हैं। अगर वह दोबारा ऐसा करते दिखे तो हम उनके खिलाफ केस दर्ज कराएंगे।' लोग यहां तमाशा देख रहे हैं, लेकिन अगर लड़की को चोट लग गई तो कौन जिम्मेदार होगा?

(For more news apart from Elder brother was doing stunts with younger sister in Holle Mahalla, Minister Harjot Bains cried, stay tuned to Rozana Spokesman)