Shiromani Akali Dal News: अकाली दल की अंदरूनी कलह, टूटने की कगार पर खड़ा दल

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

इस बैठक में सुखबीर सिंह बादल को अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।

SAD internal crisis Sukhbir Singh Badal resignation news in hindi today

Shiromani Akali Dal News In Hindi:लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद शिरोमणि अकाली दल का अंदरूनी कलह लगातार बढ़त जा रहा है। एक तरफ अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने चंडीगढ़ में बैठक की तो दूसरी तरफ अकाली दल के बागी गुट ने भी जालंधर में आपात बैठक की। इस बैठक में सुखबीर सिंह बादल को अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।

विद्रोही गुट की बैठक में प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा, सिकंदर सिंह मलूका, बीबी राजिंदर कौर भट्ठल, परमिंदर सिंह ढींढसा, सुरजीत सिंह रखड़ा, गुरप्रताप सिंह वडाला और सुच्चा सिंह छोटेपुर के अलावा कई बड़े नेता मौजूद थे।

विरोधी गुट का कहना है कि अकाली दल लंबे समय से चुनाव हार रहा है, पार्टी के हालात बेहद खराब हो गए हैं, इसलिए अब पार्टी अध्यक्ष को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता भी मांग कर रहे हैं कि किसी को पार्टी की अध्यक्षता सौंपी जाए। पार्टी ने पहले भी गलतियां की हैं, जिसके लिए वे जल्द ही श्री दरबार साहिब जाकर माफी मांगेंगे।

खैर अब देखना होगी की पंजाब का ये दल फिर से संभल जाएगा, या दल में जारी ये अंदरूनी कलह सभी को एक दूसरे से दूर कर देगा।

(For more news apart from SAD internal crisis Sukhbir Singh Badal resignation news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)