Raj Kumar Verka: कंगना रनौत को एनएसए के तहत डिब्रूगढ़ जेल भेजा जाना चाहिए- राजकुमार वेरका

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

पूर्व मंत्री राजकुमार वेरका ने मांग की है कि कंगना रनौत पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाया जाए और उन्हें असम की डिब्रूगढ़ जेल भेजा जाए।

Kangana Ranaut should be sent to Dibrugarh jail under NSA, Rajkumar Verka news in hindi

Raj Kumar Verka News In Hindi: किसान आंदोलन को लेकर बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के दिए गए विवादित बयान पर पंजाब में कार्रवाई की मांग उठने लगी है। किसानों के बाद विपक्षी दलों के नेताओं ने भी कंगना के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। पंजाब कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजकुमार वेरका ने मांग की है कि कंगना रनौत पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाया जाए और उन्हें असम की डिब्रूगढ़ जेल भेजा जाए।

कंगना के इंटरव्यू के बाद पूर्व मंत्री ने वीडियो जारी किया। जिसमें उन्होंने कहा- ''कंगना रनौत आए दिन पंजाब के नेताओं के खिलाफ जहर उगलती हैं। आज कंगना रनौत ने कहा, किसान युद्ध विरोधी हैं। उन्होंने देश के किसानों के साथ गलत व्यवहार किया है। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान हत्याएं और रेप हुए ।

वेरका ने कहा- ''कंगना रनौत, वह किसी के उकसावे पर बोल रही हैं। बीजेपी को इस बारे में स्पष्टीकरण देना चाहिए। वह बीजेपी की निर्वाचित सांसद हैं। वह कोई साधारण कलाकार नहीं हैं, वह एक सांसद हैं। बीजेपी को स्पष्टीकरण देना चाहिए।''

वेरका ने सीएम भगवंत मान से मांग करते हुए कहा- "मैं मुख्यमंत्री भगवंत मान से मांग करता हूं कि जांच के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। उनके खिलाफ एनएसए लगाया जाए और डिब्रूगढ़ जेल भेजा जाए।" एजेंसी

(For more news apart from Kangana Ranaut should be sent to Dibrugarh jail under NSA, Rajkumar Verka news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)