Punjab News: पंजाब AGTF को बड़ी कामयाबी, गैंगस्टर राजू गैंग के 11 आरोपी हथियारों के साथ गिरफ्तार

राष्ट्रीय, पंजाब

पंजाब एजीटीएफ ने गैंगस्टर राजू गैंग के 11 आरोपियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है.

Punjab AGTF arrested 11 accused of gangster Raju gang joint operation with Central agencies & J&K Police

Punjab News: पंजाब में गुंडागर्दी, अपराध, हत्या और गैंगस्टरवाद दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। इस बीच आज ताजा खबर आ रही है कि पंजाब AGTF को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, पंजाब एजीटीएफ ने गैंगस्टर राजू गैंग के 11 आरोपियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है.

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने केंद्रीय एजेंसियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में चरणजीत सिंह एवं राजू शूटर द्वारा चलाए जा रहे एक संगठित आपराधिक गिरोह के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।  

डीजीपी ने कहा कि सितंबर 2023 में इस गिरोह के सदस्यों ने तरनतारन के धोटियां गांव में एक बैंक को लूटने की कोशिश की थी और इस दौरान आरोपियों और पुलिस कर्मियों के बीच गोलीबारी में एक पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गया था. 

16 अप्रैल 2024 को, राजू शूटर के साथियों ने उसे सिविल अस्पताल तरनतारन से  भागने की कोशिश की थी। जहां उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। 

उन्होंने आगे कहा कि गिरफ्तार आरोपी हत्या के प्रयास, डकैती और मादक पदार्थों की तस्करी जैसी संगठित आपराधिक गतिविधियों में शामिल थे। डीजीपी गौरव यादव ने 'एक्स' पर अपनी पोस्ट में कहा कि उनके कब्जे से चार हथियार - तीन पिस्तौल, एक डबल बैरल बंदूक और 26 कारतूस बरामद किए गए हैं। 

(For more news apart from Punjab AGTF arrested 11 accused of gangster Raju gang joint operation with Central agencies & J&K Police, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)