खराब मौसम के चलते पाकिस्तान सीमा पर पहुंची श्रीनगर-जम्मू इंडिगो फ्लाइट, बाद में अमृतसर में लैंड

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

फ्लाइट करीब 5 मिनट तक पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में रही और सियालकोट होते हुए जम्मू के लिए रवाना हो गई।

Srinagar-Jammu Indigo flight reached Pakistan border

अमृतसर -  दो हफ्ते में इंडिगो के पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में घुसने की यह दूसरी घटना है। अब श्रीनगर से जम्मू के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट दो बार पाकिस्तान सीमा तक पहुंच गई. खराब मौसम के कारण पाकिस्तान को अपना हवाई क्षेत्र देना पड़ा। जिसके बाद फ्लाइट की अमृतसर में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.

जानकारी के मुताबिक, यह घटना रविवार दोपहर की है. इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E2124 ने दोपहर करीब 3.36 बजे श्रीनगर से उड़ान भरी. 28 मिनट बाद खराब मौसम के कारण फ्लाइट जम्मू-कश्मीर के कोटे जमील के रास्ते पाकिस्तान में प्रवेश कर गई। फ्लाइट करीब 5 मिनट तक पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में रही और सियालकोट होते हुए जम्मू के लिए रवाना हो गई।

लेकिन यहां जम्मू में मौसम खराब होने के कारण ये फ्लाइट वहां लैंड नहीं कर सकी. जिसके बाद फ्लाइट अमृतसर के लिए रवाना हो गई लेकिन शाम करीब 4.15 बजे ये फ्लाइट फिर से पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश कर गई. फ्लाइट जम्मू-कश्मीर के कड़ियाल कलां में दाखिल हुई और शाम करीब 4.25 बजे अमृतसर के अजनाला के कक्कड़ गांव के पास भारतीय सीमा में लौट आई।

अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरने से पहले इस फ्लाइट ने अमृतसर एयरपोर्ट का 9 बार चक्कर लगाया। जिसके बाद फ्लाइट को अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरने की इजाजत दे दी गई और अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद फ्लाइट को रद्द कर दिया गया.

इंडिगो की फ्लाइट ने 10 जून को भारतीय समयानुसार रात 8.01 बजे अमृतसर एयरपोर्ट से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी। लेकिन कुछ ही मिनटों में मौसम खराब हो गया. तेज़ हवाओं के कारण उड़ान को पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र की ओर मोड़ना पड़ा। हालांकि, विमान करीब 31 मिनट तक पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में रहा।

चार साल पहले पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था. तब से, भारत पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का उपयोग नहीं करता है। लेकिन इस स्थिति में पाकिस्तान को अपना एयर स्पेस देना पड़ा। यह स्थिति सामान्य नहीं थी।. ''अंतर्राष्ट्रीय मानदंडों के मुताबिक, कोई भी देश खराब मौसम की स्थिति में अपना हवाई क्षेत्र देने से इनकार नहीं कर सकता है.