उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की बैठक के लिए अमित शाह पहुंचे अमृतसर

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा और कुलदीप सिंह धालीवाल ने यहां हवाई अड्डे पर केंद्रीय गृह मंत्री का स्वागत किया।

photo

अमृतसर ; केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तरी क्षेत्रीय परिषद (एनजेडसी) की 31वीं बैठक में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार को अमृतसर पहुंचे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक शाह इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। एनजेडसी की बैठक के मद्देनजर अमृतसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा और कुलदीप सिंह धालीवाल ने यहां हवाई अड्डे पर केंद्रीय गृह मंत्री का स्वागत किया।

एनजेडसी में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के अलावा केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और चंडीगढ़ शामिल हैं। एनजेडसी की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है, जिनमें भाखड़ा-ब्यास प्रबंधन बोर्ड, पंजाब विश्वविद्यालय से संबद्धता, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत सड़क निर्माण कार्य, नहर परियोजनाएं और जल बंटवारा, राज्यों के पुनर्गठन से संबंधित मामले तथा बुनियादी ढांचे के विकास से संबंधित मामले शामिल हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को कहा था कि वह शाह के समक्ष राज्य से संबंधित सभी मुद्दे उठाएंगे.