मोहाली में लुटेरे बेखौफ! एक्टिवा सवार मां-बेटी से चेन छीनने का प्रयास, 13 दिन में दूसरी वारदात

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

इस घटना में एक्टिवा सवार दो महिलाएं संतुलन बिगड़ने से गिर गईं और गंभीर रूप से घायल हो गईं।

Chain snatched in broad daylight in Mohali

मोहाली: चंडीगढ़ से सटे मोहाली में सेक्टर-68 में दिनदहाड़े लुटेरे बुजुर्गों और महिलाओं को अपनी लूट का शिकार बना रहे हैं। सेक्टर-68 में 13 दिन में स्नैचिंग की दूसरी वारदात सामने आई है। यहां बाइक सवार बदमाशों ने एक्टिवा पर जा रही एक महिला से चैन छीनने की कोशिश की.हालांकि, घटना को अंजाम देने वाले लुटेरे सफल नहीं हो सके. बाइकर्स ने चलती एक्टिवा से चेन छीनने की कोशिश की, लेकिन महिला ने चेन पकड़ ली, जिससे चेन टूटकर वहीं गिर गई।

इस घटना में एक्टिवा सवार दो महिलाएं संतुलन बिगड़ने से गिर गईं और गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों को अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। स्नैचिंग की शिकार मनिका ने बताया कि वह पंचम सोसायटी में रहती है। उनकी बेटी पलक चितकारा इंस्टीट्यूट में पढ़ती है। इंस्टीट्यूट की बस हर दिन पलक को एमसी ऑफिस के बाहर छोड़ती है और वहां से वह अपनी बेटी को एक्टिवा पर घर ले आती है।

कल शाम करीब साढ़े चार बजे वह पलक को लेने गई थी। एमसी ऑफिस से लौटते समय जब वे दोनों एक्टिवा पर घर आ रहे थे तो पल्सर सवार दो युवकों ने उनकी एक्टिवा का पीछा करना शुरू कर दिया। जब वह पंचम सोसायटी के बाहर पहुंची तो पीछे आ रहे पल्सर सवार युवक ने उनकी ढाई तोले सोने की चेन खींचने की कोशिश की, लेकिन महिला  ने चेन को पकड़ लिया जिससे चेन टूटकर जमीन पर गिर गई और हेलमेट पहने पल्सर सवार मौके से भाग गया।

 लेकिन उनकी चपेट में आने से एक्टिवा अनियंत्रित हो गई और दोनों मां-बेटी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। एक पड़ोसी वहां से गुजर रहा था जिसने मोनिका को पहचान लिया और राहगीरों की मदद से उसे घर ले गया जहां से उसे अस्पताल ले जाया गया। लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

इससे पहले 12 सितंबर को 65 साल की रेनू शर्मा लुटेरों का शिकार बनी थीं. रेनू शर्मा यूनाइटेड कोऑपरेटिव हाउस बिल्डिंग सोसायटी सेक्टर-68 में रहती हैं। सुबह करीब 11.55 बजे रेनू सोसायटी के बाहर मार्केट में सामान खरीदने गई। जब वह सड़क पार करने लगी तो पीछे से एक युवक उसके पास आया और अचानक उस पर झपट्टा मारकर उसकी सोने की चेन छीन ली। जैसे ही रेनू ने दोबारा चेन खींचने की कोशिश की, बाइक सवार ने उसके पेट में लात मार दी और भाग गया। रेनू करीब 15 मिनट तक सड़क पर पड़ी रही और किसी ने उसे नहीं उठाया। बाद में कुछ लोग उसकी मदद के लिए आगे आए लेकिन तब तक आरोपी भाग चुका था।