कांग्रेस नेता सिद्धू ने पंजाब सरकार के विमान पर किए गए खर्च का ब्यौरा मांगा

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

सिद्धू ने पंजाब नागरिक उड्डयन विभाग के सचिव को पत्र लिखकर सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी मांगी है।

Congress leader Sidhu

चंडीगढ़ : कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को पंजाब की भगवंत मान सरकार से हेलीकॉप्टर और विमान के इस्तेमाल पर हुए खर्च का ब्योरा मांगा और उन पर अन्य राज्यों में आम आदमी पार्टी के अभियानों के लिए ‘‘लक्जरी उड़ानों’’ पर जनता का पैसा खर्च करने का आरोप लगाया। सिद्धू ने पंजाब नागरिक उड्डयन विभाग के सचिव को पत्र लिखकर सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी मांगी है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार ने पिछले डेढ़ साल में गुजरात, हिमाचल प्रदेश और अन्य राज्यों में चुनाव प्रचार के लिए विमान सेवा का इस्तेमाल किया।

सिद्धू ने लिखा, ‘‘यह देखने में आया है कि पंजाब सरकार ने विभिन्न अवसरों पर राज्य के सरकारी हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया है और पार्टी मामलों से संबंधित अभियानों और दौरों के लिए विमान किराए पर भी लिए हैं, मुझे आरटीआई के तहत इन खर्चों की जानकारी चाहिए।’’

पूर्व मंत्री ने लिखा, ‘‘चूंकि, राज्य सरकार को विमान किराए पर लेने के कारण होने वाले वित्तीय बोझ का भुगतान करना पड़ता है, इसलिए मैं आपसे निम्नलिखित बातों की जानकारी देने का अनुरोध करता हूं।” उन्होंने लिखा, ‘‘सबसे पहले, पिछले डेढ़ साल में राज्य सरकार द्वारा कितनी बार निजी जेट किराए पर लिया गया था, विमान से कहां की यात्रा की गई, इसका उद्देश्य क्या था और सभी उड़ानों व संबंधित अन्य खर्चों का कुल बिल कितना था?’’

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि यह भी पता चला है कि राज्य के सरकारी हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल विभिन्न राज्यों में प्रचार के लिए भी किया गया था। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस संबंध में भी ऐसी ही जानकारी चाहता हूं।’’ बाद में, सिद्धू ने संवाददाताओं से बातचीत में सवाल उठाया कि जनता का पैसा ‘‘लक्जरी उड़ानों’’ पर क्यों खर्च किया जा रहा है और ‘‘पंजाब के संसाधनों का दुरुपयोग क्यों किया जा रहा है ?’’