Amritsar News: बीएसएफ की बड़ी कार्रवाई, अमृतसर बॉर्डर से चीन निर्मित ड्रोन बरामद

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

यह एक क्वाडकॉप्टर मॉडल DJI Mavic 3 Classic ड्रोन है।

photo

Amritsar News Today BSF recovered drone from border News in Hindi : पंजाब के अमृतसर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस के संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान एक चीन निर्मित ड्रोन बरामद किया गया है। यह एक मिनी ड्रोन है, जिसका उपयोग पाकिस्तान स्थित तस्कर 1 किलोग्राम से कम हेरोइन के साथ सीमा पार करने के लिए करते हैं। फिलहाल पुलिस ने ड्रोन को कब्जे में ले लिया है और उसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले दिनों अमृतसर बॉर्डर पर ड्रोन की आवाजाही की सूचना मिली थी. जिसके बाद पंजाब पुलिस और बीएसएफ ने संयुक्त तलाशी शुरू की. घरिंडा थाने के अंतर्गत आने वाले गांव बड़ोपल में तलाशी के दौरान खेत में एक ड्रोन मिला। पुलिस ने इसे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

छोटी खेप के लिए  तस्कर करते हैं इस ड्रोन का इस्तेमाल

यह एक क्वाडकॉप्टर मॉडल DJI Mavic 3 Classic ड्रोन है। जिसका निर्माण चीन में किया जाता है. तस्कर इसका इस्तेमाल छोटी खेप को सीमा पार कराने के लिए करते हैं। दरअसल, इस ड्रोन में एक कैमरा होता है, जिसकी फुटेज ड्रोन उड़ाने वाले व्यक्ति तक पहुंच जाती है। अगर ड्रोन गिर जाता है तो भारतीय तस्कर पाकिस्तानी तस्करों द्वारा भेजे गए वीडियो के आधार पर उसे ट्रैक कर लेते हैं. इतना ही नहीं, तस्करों को यह भी स्पष्ट रूप से पता होता है कि ड्रोन की खेप कहां उतरी है। अपने छोटे आकार के कारण यह ड्रोन बीएसएफ जवानों की नजरों से भी बच जाता है।