Punjab News: खरड़ में बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर चोरी; 25 तोला सोना और 5 लाख रुपये लेकर फरार लुटेरे

राष्ट्रीय, पंजाब

घटना सोमवार रात करीब 9.15 बजे शिवजोत एन्क्लेव के गेट नंबर 3 के पास फ्लैट नंबर 39 के टॉप फ्लोर पर हुई.

Theft by taking an elderly woman hostage in Kharar; Robbers abscond with 25 tola gold and Rs 5 lakh Punjab News

Punjab News In Hindi: चंडीगढ़ से सटे मोहाली के खरड़ में दो लुटेरों ने घर में घुसकर बुजुर्ग महिला के हाथ-मुंह बांधकर घर में रखे लाखों रुपये के गहने और नकदी लूट ली और फरार हो गए. बुजुर्ग महिला का बेटा कोरियोग्राफर है.

घटना सोमवार रात करीब 9.15 बजे शिवजोत एन्क्लेव के गेट नंबर 3 के पास फ्लैट नंबर 39 के टॉप फ्लोर पर हुई. मिली जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने घर से करीब 25 तोला सोने के गहने और पांच लाख रुपये नकद चोरी कर लिए हैं. पुलिस ने कोरियोग्राफर रजनीश की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें : Jaipur Accident News: क्रिसमस पार्टी में मामूली झगड़े के बाद युवक ने लड़की को कार से कुचला, मौत

To get all the latest updates, join us on Whatsapp Broadcast Channel.   

घनी आबादी वाले शिवजोत एन्क्लेव में हुई इस घटना से वहां रहने वाले लोग बेहद डरे हुए हैं. मंगलवार देर शाम खरड़ डीएसपी करण सिंह संधू, सिटी पुलिस एसएचओ मंदीप सिंह ने पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। सूचना के बाद रजनीश की पत्नी भी वहां पहुंच गई, जबकि रजनीश ने अपनी बुजुर्ग मां को होशियारपुर भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें : Traffic Challan Discount : बकाया चालान भरने पर मिलेगा 90 फीसदी तक की छूट, इस राज्य की नई सरकार ने दी राहत

जिस तरह से लूट की घटना को अंजाम दिया गया, उससे लगता है कि लुटेरे परिवार के दोस्त थे. रजनीश के जाने के 5 मिनट बाद उन्होंने घर का दरवाजा खटखटाया और उसकी मां को यह कहकर दरवाजा खुलवाया कि वह रजनीश का परिचित है। शिवजोत एन्क्लेव में जहां डकैती हुई, वह इलाका काफी भीड़भाड़ वाला है। इसके अलावा कॉलोनी में सुरक्षाकर्मी भी तैनात हैं। फिर भी इलाके में इतनी बड़ी घटना कॉलोनी की सुरक्षा पर सवाल उठाती है.

(For more news apart from Punjab News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)