खैरा की 'गिरफ्तारी' बदले की राजनीति, पंजाब में विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश : कांग्रेस

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

खैरा को हिरासत में लिए जाने पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Khaira's 'arrest' is politics of revenge, an attempt to suppress the voice of opposition in Punjab: Congress

New Delhi: कांग्रेस ने 2015 के मादक पदार्थ मामले के संबंध में बृहस्पतिवार को अपने विधायक सुखपाल सिंह खैरा को पंजाब पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने को ‘बदले की राजनीति का प्रमाण’ करार देते हुए कहा कि राज्य की आम आदमी पार्टी सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, "किसान कांग्रेस के अध्यक्ष सुखपाल सिंह खैरा जी की गिरफ्तारी पंजाब सरकार की बदले की राजनीति का प्रमाण है। आम आदमी पार्टी की सरकार का यह कदम विपक्ष की आवाज़ को दबाने की कोशिश है। यह सर्वथा ग़लत है।"

उन्होंने कहा, "हम सब सुखपाल जी के साथ हैं।" पंजाब पुलिस ने 2015 के मादक पदार्थ मामले के संबंध में बृहस्पतिवार को कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा को हिरासत में ले लिया। विधायक के परिवार के सदस्यों ने यह दावा किया। हालांकि, खैरा को हिरासत में लिए जाने पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।