पंजाब के 11 जिलों में बारिश का अलर्ट: ज्यादातर शहरों पर छाए घने काले बादल

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

शहरों में बादल छाए हुए हैं और कई जगहों पर धूप निकल रही है.

photo

चंडीगढ़: पंजाब में मॉनसून अब सामान्य है. इसके साथ ही पंजाब बाढ़ की स्थिति से बाहर आ रहा है. पंजाब के 11 जिलों में आज बारिश की संभावना जताई जा रही है. कुछ स्थानों पर तेज हवाएं चलने और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इसके साथ ही कई शहरों में बादल छाए हुए हैं और कई जगहों पर धूप निकल रही है.

मौसम विभाग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, फाजिल्का, फरीदकोट, मोगा, फिरोजपुर, जालंधर, तरनतारन, कपूरथला, होशियारपुर, अमृतसर, गुरदासपुर और पठानकोट में बारिश होने की संभावना है। बीते दिन भी पंजाब में कोई खास बारिश नहीं हुई. पटियाला और लुधियाना में 4-4 मिमी, बरनाला में 19.5 मिमी, फतेहगढ़ साहिब में 6 मिमी, मोगा में 3.5 मिमी, रोपड़ में 2.5 मिमी और बलाचौर में 5 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

भाखड़ा डैम में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. भाखड़ा डैम का जलस्तर आज पिछले दिन की तुलना में डेढ़ फीट अधिक है। भाखड़ा डैम का जलस्तर कल जहां 1658.01 फीट तक पहुंच गया था, वहीं शनिवार सुबह जलस्तर 1659.51 फीट था।