Punjab News: केंद्रीय कैबिनेट का फैसलाः पंजाब के 9 शहरों में खुलेंगे नए 28 लोकल एफएम रेडियो स्टेशन

राष्ट्रीय, पंजाब

लुधियाना में 4 और बाकी 8 शहरों में 3-3 नए स्टेशन के लाइसेंस दिए जाएंगे।

Punjab News: Union Cabinet's decision: 28 new local FM radio stations will open in 9 cities of Punjab.

Punjab News:  पंजाब के 9 शहरों में 28 नए लोकल ब एफएम रेडियो स्टेशन खोलने की में तैयारी है। इनमें से लुधियाना में 4 और बाकी 8 शहरों में 3-3 नए स्टेशन के लाइसेंस दिए जाएंगे। इन शहरों में अबोहर, बरनाला, बठिंडा, फिरोजपुर, होशियारपुर, लुधियाना, मोगा, मुक्तसर व पठानकोट शामिल हैं। लुधियाना में तो पहले से ही कई लोकल एफएम स्टेशन ऑपरेशनल हैं। बठिंडा में भी एफएम रेडियो स्टेशन है। बाकी शहरों में पहली बार लोकल एफएम रेडियो स्टेशन खुलेंगे।

बुधवार को केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने पंजाब के 9 शहरों में नए एफएम स्टेशन खोलने के लिए लाइसेंस जारी किए जाने की घोषणा की। ये लाइसेंस ओपन ई-ऑक्शन के माध्यम से सबसे अधिक बोली लगाने वाले को दिए जाएंगे। पंजाब में जिन दूर-दराज के शहरों में एफएम रेडियो स्टेशन खोले जा रहे हैं, वे अभी तक ऑल इंडिया रेडियो के चंडीगढ़, जालंधर आदि रेडियो स्टेशनों पर निर्भर थे। अब उनको अपने शहर के रेडियो स्टेशन मिल सकेंगे। 

बॉर्डर पर रेडियो नेटवर्क मजबूत होगा... 

जिन शहरों में नए एफएम रेडियो स्टेशन खोले जा रहे हैं, उनमें से 3 की सीमा सीधे पाकिस्तान से लगती है। अबोहर, पठानकोट और फिरोजपुर सीमा पर स्थित हैं। मोगा, मुक्तसर और बठिंडा सीमा के करीब ही हैं। ऐसे में सीमावर्ती जिलों में रेडियो का नेटवर्क भी मजबूत होगा.

(For more news apart fromPunjab News: Union Cabinet's decision: 28 new local FM radio stations will open in 9 cities of Punjab, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)