पंजाब सरकार जिला अस्पतालों का कायाकल्प करेगी, पहले अस्पताल का उद्घाटन दो अक्टूबर को होगा: केजरीवाल

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि पार्टी राष्ट्रीय राजधानी की तरह पंजाब में भी स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को मजबूत करेगी।

Punjab government will rejuvenate district hospitals, first hospital will be inaugurated on October 2: Kejriwal

New Delhi: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि पंजाब के सभी जिला अस्पतालों का कायाकल्प किया जाएगा और नए सिरे से तैयार पहले अस्पताल का उद्घाटन दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर किया जाएगा।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि पार्टी राष्ट्रीय राजधानी की तरह पंजाब में भी स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को मजबूत करेगी। केजरीवाल ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘डेढ़ साल से भी कम समय में 664 मोहल्ला क्लीनिक बनाकर प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल को मजबूत करने के बाद, पंजाब में भगवंत मान नीत सरकार अब द्वितीयक और तृतीयक अस्पतालों में सुधार शुरू कर रही है। जिला स्तर पर सभी सरकारी अस्पतालों का नवीनीकरण किया जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर पटियाला में पुनर्निर्मित पहले अस्पताल का उद्घाटन किया जाएगा। केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह हर नागरिक को मुफ्त में सर्वोत्तम इलाज प्रदान करे - चाहे वे अमीर हों या गरीब। दिल्ली के बाद, अब हम पंजाब में भी वह लक्ष्य हासिल करेंगे।’’