पेशी पर आया टीचर जज की कुर्सी पर बैठा और करने लगा नकल, कहा- 'सभी जमानतअर्जी मजूर'

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

बता दें कि आरोपी का नाम करमजीत सिंह है और वो पंजाब में एक निजी स्कूल में शिक्षक है।

The teacher came to the court, sat on the judge's chair and started copying, said- 'All bail applications are accepted'

सिरसा : सोमवार को कोर्ट में एक अनोखी घटना हुई है। यहां दहेज उत्पीड़न मामले में पेश एक शिक्षक कोर्ट खुलने से पहले जज की कुर्सी पर बैठ गया और कुर्सी पर बैठने के बाद उसने कहा कि सभी जमानत अर्जी मंजूर की जाती है। हालांकि उस समय सफाई कर्मचारी के अलावा उसकी सुनने वाला कोई नहीं था। जज जब कोर्ट पहुंचे तो वे भी घटना के बारे में जानकर हैरान रह गए। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। थाना सिविल लाइन की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि आरोपी का नाम करमजीत सिंह है और वो पंजाब में एक निजी स्कूल में  शिक्षक है। उसने अपने परिवार वालो के खिलाफ जाकर पहले शादी की और अब पत्नी से तलाक के लिए केस लड़ रहा है। इसी मामले में वह सोमवार को पेशी के लिए सिरसा कोर्ट पहुंचा था। करमजीत सिंह कोर्ट खुलने के समय से पहले सुबह 8.30 बजे कोर्ट पहुंचा। सुबह नौ बजे जज सलोनी की कुर्सा पर जाकर बैठ गया.

सफाईकर्मी अंदर झाडू लगा रहा था। उसे जज की कुर्सी पर बैठा देख सफाई कर्मचारी भी हैरान रह गया। इसके बाद जज की कुर्सी पर बैठे शिक्षक करमजीत सिंह ने सफाई कर्मचारियों से कहा मेरे लिए चाय और नाश्ता लाओ। उसने आगे जज की नकल की और कहा कि सभी जमानत अर्जियों को स्वीकार किया जाता है।

यह सुन कर सफाई कर्मी चौंक गया, उसने उसे धमकाया कि पागल हो गए हो, उसके बाद वह जज की कुर्सी से उतर गया और गुस्से में बाहर चला गया. और अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पूजा की अदालत में गया और अदालत का दरवाजे पर लात मारने लगा. कर्मचारियों ने इस संबंध में थाना सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी। इसी दौरान सीआईए ने उसे गिरफ़्तार कर लिया।