Lok Sabha Election 2024: पंजाब में आज चुनाव प्रचार पर लगेगी ब्रेक, स्टार प्रचारकों को छोड़ना होगा राज्य

राष्ट्रीय, पंजाब

आज शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. इसके साथ ही प्रचार खत्म होने के बाद स्टार प्रचारकों को राज्य छोड़ना होगा.

There will be a break on election campaign in Punjab today

Lok Sabha Election 2024: पंजाब में करीब एक महीने से चल रहे चुनाव प्रचार पर आज शाम ब्रेक लग जाएगा. आज शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. इसके साथ ही प्रचार खत्म होने के बाद स्टार प्रचारकों को राज्य छोड़ना होगा. ये आदेश सभी जिलों के उपायुक्तों द्वारा अपने-अपने जिलों में चुनाव आयोग और मुख्य निर्वाचन अधिकारी को जारी किए गए हैं।

आदेश में 30 मई को शाम 6 बजे से मतदान समाप्ति तक सार्वजनिक बैठकों, किसी भी प्रकार के प्रदर्शन, नारे लगाने और पांच से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस दौरान आप लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. इसके साथ ही 1 जून को चुनाव ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और पुलिस कर्मियों के अलावा कोई भी व्यक्ति मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में नहीं आ सकता और न ही मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल, वायरलेस फोन का इस्तेमाल कर सकता है. इसके साथ ही राज्य के सभी मतदान केंद्रों को तंबाकू मुक्त घोषित कर दिया गया है.

PM Modi Punjab Visit: पीएम मोदी आज होशियारपुर में रैली को करेंगे संबोधित, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

वहीं, बाहरी राज्यों से प्रचार के लिए आए नेताओं को भी अपने घर वापस जाना होगा. चुनाव आयोग यह सुनिश्चित करेगा कि आज शाम ठीक 6 बजे के बाद कोई भी राजनीतिक दल चुनावी रैली या सार्वजनिक बैठक न करे. यदि कोई ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पंजाब में सातवें और आखिरी चरण के तहत 1 जून को सभी 13 सीटों पर मतदान होने वाला है. इनके नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे. जिसके लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है.

(For more news apart from There will be a break on election campaign in Punjab today, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)