Punjab Mid-Day Meal: राज्य में 1 जुलाई से मिड-डे मील के मेन्यू में बदलाव, खीर के साथ इन चीजों की एंट्री

राष्ट्रीय, पंजाब

नया मेनू छुट्टियों के बाद एक जुलाई से लागू होगा.

Changes made in the menu of Punjab mid-day meal

 Punjab Mid-Day Meal: पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने मिड-डे मील मेनू में बदलाव किया है। अब इसमें माह चना दाल भी शामिल हो गया है. विद्यार्थियों को सप्ताह में एक बार खीर भी खिलायी जाएगी. नया मेनू छुट्टियों के बाद एक जुलाई से लागू होगा. भोजन की शुद्धता पर ध्यान देना होगा। भोजन की जांच स्कूल प्रबंधन समितियां भी करेंगी। इसके लिए विभाग की ओर से ड्यूटी लगा दी गई है।

मेन्यू के अनुसार सोमवार को दाल (सब्जी के साथ) व रोटी, मंगलवार को राजमा चावल, बुधवार को काले चने/सफेद चने (आलू के साथ) व पूरी व रोटी, गुरुवार को कढ़ी-चावल, शुक्रवार को मौसमी सब्जी व रोटी, शनिवार को चने की दाल दी जाएगी. 

इस बीच छात्रों को मौसमी फल भी दिए जाएंगे. विभाग ने स्पष्ट किया है कि बच्चों को गर्म भोजन परोसा जाएगा. छात्रों को खाने-पीने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.

Air India News: एयर इंडिया की दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को उड़ान में देरी; DGCA ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

आपको बता दें कि पंजाब में 19 हजार से ज्यादा सरकारी स्कूल हैं, जहां पहली क्लास से आठवीं क्लास तक खाना परोसा जाता है. इसके पीछे बच्चों को स्कूल से जोड़ने की कोशिश है. मध्याह्न भोजन के लिए विभाग द्वारा पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई जाती है. साथ ही मध्याह्न भोजन में बच्चों को दिए जाने वाले सभी भोजन का भी रिकार्ड रखा जाता है। इसके लिए सभी विद्यालयों में रसोइयों की तैनाती कर दी गयी है.

(For More News Apart From Changes made in the menu of Punjab mid-day meal, Stay Tuned To Rozana Spokesman Hindi)