Uttar Pradesh News: अमरोहा में एक परिवार के साथ बड़ा हादसा, 5 बच्चों की मौत

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

मिली जानकारी के अनुसार परिवार का दो सदस्य गंभीर हालत में है और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Major accident with a family in amroha, 5 children died

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, ढाका मोड़ गांव में घर में सोते समय दम घुटने से 5 बच्चों की मौत हो गई. घटना के संबंध में अमरोहा के जिलाधिकारी राजेश त्यागी ने बताया कि परिवार के लोग मोमबत्ती जलाकर सो रहे थे. शुरुआती जांच में पता चला है कि मौत ऑक्सीजन की कमी के कारण दम घुटने से हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार परिवार का दो सदस्य गंभीर हालत में है और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि परिवार रात को खाना खाने के बाद ठंड से बचने के लिए  कोयले की अंगीठी जला कर सोया था. वहीं मंगलवार शाम तक उनके घर में कोई हलचल नहीं हुई तो आस- परोस के लोगों ने उनके घर का दरबाजा खटखटाया जब कोई बाहर नहीं आया तो लोगों ने दरबाजा तोड़ा और घर के अंदर गए जहां परिवार के पांच लोग मृत अवस्था में मिले वहीं दो लोग बेहोश थे. जिस व्यक्ति के घर ये हादसा हुआ उसकी पहचान ढ़ाका मोड़ गांव के ट्रक चालक रईसुद्दीन मलिक के रुप में हुई है. पुलिस ने बताया कि ऐसा लगता है कि मौत ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई है.

आपको बता दें कि जब भी किसी बंद कमरे में अंगीठी या कोयले को जलाया जाता है तो यह कमरे में मौजूद सारी ऑक्सीजन को खर्च कर देता है। आग को जलने के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है। कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा काफी बढ़ जाती है और ऑक्सीजन का स्तर कम होने लगता है। इस घटना का सीधा असर मस्तिष्क पर पड़ता है. ऑक्सीजन की कमी के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत होती है और कई बार तो लोगों की मौत भी हो जाती है.

 (For more news apart from 5 Family Members Found Dead In UP Amroha, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)