UP News: झांसी में भीषण सड़क हादसा, बारात लेकर जा रही कार में लगी आग, जिंदा जला दूल्हा, इंतजार करती रह गई दुल्हन!

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

घटना झाँसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र में झाँसी-कानपुर हाईवे पर हुई।

up Jhansi groom burnt Alive death news in Hindi

UP News: उत्तर प्रदेश के झांसी में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां हाईवे पर एक डीसीएम गाड़ी ने फूल से सजी कार को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों गाड़ियों में आग लग गई, जिससे फूलों वाली कार में सवार दूल्हे समेत 4 लोग जिंदा जल गए. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस हादसे में दो लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना झाँसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र में झाँसी-कानपुर हाईवे पर हुई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही एक टीम मौके पर पहुंच गई थी. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गईं. जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक कार में सवार चार लोगों की गंभीर रूप से जलकर मौत हो चुकी थी। कार में सवार दो लोगों को शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया।

BSNL का सबसे सस्ता प्लान! सिर्फ 199 रुपये में 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग समेत मिलते हैं कई और बेनिफिट्स

हादसे में जान गंवाने वाले दूल्हे आकाश की 10 मई को शादी थी. वह झाँसी के बिलाटी गाँव का रहने वाला था। परिजनों के मुताबिक आकाश की शादी छपार गांव की एक लड़की से तय हुई थी। परिवार के लोग बारात लेकर छपार गांव जा रहे थे। कार में आकाश के अलावा भाई आशीष, भतीजा आशू और दो रिश्तेदार और ड्राइवर सवार थे। गाड़ी भरैवर भगत चला रहा था. इसी बीच जैसे ही कार पारीछा ओवर ब्रिज पर पहुंची तभी पीछे से आ रही डीसीएम गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों में आग लग गई. मौका देखकर डीसीएम चालक मौके से भाग निकला। कार में बैठे लोग चिल्लाने लगे। स्थानीय राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. बारात के साथ पीछे से आ रहे अन्य वाहनों में बैठे लोगों ने तुरंत कार के शीशे तोड़कर दोनों लोगों को बाहर निकाला। इस हादसे में दूल्हे आकाश, भाई आशीष, भतीजे आशू और ड्राइवर भगत की मौत हो गई।

(For more news apart from up Jhansi groom burnt Alive death news in Hindi,  stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)