उप्र : AAP ने 'हाउस टैक्स हाफ, वाटर टैक्स माफ' नारे के साथ 633 निकाय सीटों पर प्रभारी किए घोषित

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

उत्‍तर प्रदेश में करीब 762 नगर निकाय हैं जिनमें 17 नगर निगम, 200 नगर पालिका परिषद और बाकी नगर पंचायतें हैं।

AAP declared in charge of 633 civic seats with the slogan 'House tax halved, water tax waived'

लखनऊ : आम आदमी पार्टी (आप) ने शहरी मतदाताओं को लुभाने के लिए रविवार को ''हाउस टैक्स हाफ, वाटर टैक्स माफ'' नारे के साथ उत्तर प्रदेश में होने वाले शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए 633 सीटों पर अपने प्रभारियों की घोषणा की है। उत्‍तर प्रदेश में करीब 762 नगर निकाय हैं जिनमें 17 नगर निगम, 200 नगर पालिका परिषद और बाकी नगर पंचायतें हैं।

उत्‍तर प्रदेश के प्रभारी और राज्‍यसभा सदस्‍य संजय सिंह ने रविवार को लखनऊ में ''हाउस टैक्स हाफ, वाटर टैक्स माफ'' के नारे के साथ 633 सीटों के लिए प्रभारियों के नामों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव में आरक्षण के लिए ओबीसी कमेटी ने अपनी रिपोर्ट दे दी है जिसे उत्‍तर प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल ने भी मंजूरी दे दी है और आप को उम्मीद है कि जल्द ही सरकार चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगी। सिंह ने आगे कहा कि आप उत्तर प्रदेश की हर सीट पर चुनाव लड़ेगी और जनता के बीच पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि आप जनता कहेगी कि अपने शहरों को साफ करने का उसे मौका दे।

आप पार्टी ने 2022 में उप्र विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन जीत हासिल करने में विफल रही। अब आप स्थानीय निकाय चुनावों में जीत के लिए राज्य में अपना प्रभाव बनाने की कोशिश कर रही है।.

सिंह ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने पार्टी को मौका दिया और पार्टी ने उन्हें एक स्वच्छ शहर, मोहल्ला क्लीनिक और बेहतरीन शिक्षा प्रणाली दी और यहां तक कि पंजाब सरकार भी दिल्ली मॉडल पर काम कर रही है।. सिंह ने कहा, "कोई जल कर नहीं होगा और हर उस स्थानीय निकाय अध्यक्ष की सीट पर हाउस टैक्स घटाकर आधा कर दिया जाएगा, जिसे आप जीतेगी, जैसा कि हमारे नारे में वादा किया गया है।".

उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए सरकार द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार विपक्षी नेताओं को जेल में बंद कर रही है और दूसरी ओर ओसामा बिन लादेन के समर्थकों को खाना खिला रही है।