उप्र : कन्नौज में ढाई क्विंटल चंदन की लकड़ी बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

रामद लकड़ी की कीमत 15 लाख रुपये आंकी गयी है।

UP: Two and a half quintal sandalwood recovered in Kannauj, three smugglers arrested

कन्नौज (उप्र) : उत्तर प्रदेश में कन्नौज जिले के गुरसहायगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार को छापेमारी कर ढाई क्विंटल से अधिक चंदन की लकड़ी बरामद की और तीन तस्करों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी है। कन्नौज के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि गुरसहायगंज पुलिस ने शनिवार को सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के ग्राम डुडवा बुजुर्ग में मुशाहिद रजा के यहां छापेमारी की और घर के अंदर छह बोरों में रखी 256 किलोग्राम चंदन की लकड़ी बरामद की। उन्होंने बताया कि बरामद लकड़ी की कीमत 15 लाख रुपये आंकी गयी है।

सिंह के अनुसार, इस घटना में संलिप्त डुंडवा बुजुर्ग निवासी तीन आरोपियों- शान मोहम्मद उर्फ शानू (31) जुनैद उर्फ मोना (29) और फरहान (21) को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो आरोपी- मुशाहिद रजा और अनीश खां फरार हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस इन फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

एसपी ने बताया कि अनीश खान ने मुशाहिद रजा और उसके अन्‍य आरोपी भाइयों को एक छोटे ट्रक के जरिये चंदन की लकड़ी की आपूर्ति की थी तथा पुलिस ने इस वाहन को भी जब्त कर लिया है। एसपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।