उत्तर प्रदेश : खेत में सिंचाई करने गए पिता-पुत्र को लगी करंट, हुई मौत

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

बगल के खेत में जानवरों से सुरक्षा के लिए लगाए गए तारों की बाड़ में प्रवाहित बिजली के करंट की चपेट में आने से पिता-पुत्र गंभीर रूप से झुलस गए।

Uttar Pradesh: Father and son electrocuted while going to irrigate, died

प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) :  जिले के थाना अंतू क्षेत्र के डंड़वा (गड़वारा) गांव में बुधवार सुबह खेत की सिंचाई करने गए पिता पुत्र की बाड़े में प्रवाहित बिजली के करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपाधीक्षक (क्षेत्राधिकारी) नगर सुबोध गौतम ने बताया कि डंड़वा (गढ़वारा) गांव के निवासी रामनारायण (60) अपने पुत्र शिवाकान्त (22) के साथ गांव में स्थित गेहूं के खेत की सिंचाई करने गये थे। बगल के खेत में जानवरों से सुरक्षा के लिए लगाए गए तारों की बाड़ में प्रवाहित बिजली के करंट की चपेट में आने से पिता-पुत्र गंभीर रूप से झुलस गए।

उपचार के लिए दोनों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना के संबंध में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।