UP Train Accident: मथुरा में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी के 25 डिब्बे पटरी से उतरे

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

हादसे के चलते उस रूट का पूरा ट्रैफिक प्रभावित हो गया. इस हादसे में किसी की जान जाने की कोई खबर नहीं है.

UP Train Accident: Major rail accident in Mathura, 25 coaches of goods train derailed

UP Train Accident:  उत्तर प्रदेश के मथुरा में बुधवार को एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. जानकारी के अनुसार, यह मालगाड़ी झांसी से सुंदरगढ़ जा रही थी. यह हादसा वृंदावन के पास हुआ. मालगाड़ी के 25 डिब्बे पटरी से उतर गए. यह मालगाड़ी कोयला लेकर जा रही थी. घटना रात करीब आठ बजे की है. 

हादसे के चलते उस रूट का पूरा ट्रैफिक प्रभावित हो गया. इस हादसे में किसी की जान जाने की कोई खबर नहीं है. वृन्दावन रेलवे स्टेशन मथुरा जिले में पड़ता है। यह एक प्रमुख रेल मार्ग है जिससे होकर रेलगाड़ियाँ पश्चिम की ओर जाती हैं। इसमें हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और यूपी के कुछ हिस्से शामिल हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेन का कोयला हर जगह फैल गया है. रास्ता साफ करने का काम किया जा रहा है. बचाव दल मौके पर पहुंच गया है. इसमें इंजन सहित 59 डिब्बे थे। मिली जानकारी के मुताबिक हादसा दिल्ली-मुंबई लाइन पर हुआ.

इस रूट पर कर्नाटक एक्सप्रेस करीब 2 घंटे की देरी से चल रही है. इससे करीब 15 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. आगरा के डीआईएआर तेज प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि अप-डाउन दोनों लाइन के साथ ही तीसरी लाइन पर भी ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है. उन्होंने घटना के पीछे के कारणों के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. बता दें कि मालगाड़ी के बेपटरी होने की एक हफ्ते में ये 7वीं घटना है.  

(For more news apart from UP Train Accident: Major rail accident in Mathura, 25 coaches of goods train derailed, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)