Lok Sabha Election 2024: सीएम योगी पर अरविंद केजरीवाल का नया दावा! क्या यूपी की राजनीति में आएगा तूफान?

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह आपको यूपी के मुख्यमंत्री पद से हटाना चाहते हैं.

Arvind Kejriwal new claim on CM Yogi There will be a storm in UP politics

Lok Sabha Election 2024: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर टिप्पणी की है। योगी के दिल्ली दौरे को लेकर सीएम ने कहा कि योगी जी भी कल दिल्ली आए और मुझे गाली दी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह आपको यूपी के मुख्यमंत्री पद से हटाना चाहते हैं. आपके दुश्मन आपकी पार्टी में हैं. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि आपकी लड़ाई अपने ही लोगों से है. आपको हटाने की तैयारी चल रही है. मेरे साथ दुर्व्यवहार करो तो क्या होगा? इसके अलावा उन्होंने दावा किया कि 4 जून को इंडिया गढ़बंधन को अपने दम पर 300 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं.

Manish Sisodia News: मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, 31 मई तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

केजरीवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव का पांचवां चरण पूरा हो चुका है. चूंकि चुनाव हो रहे हैं और हम 4 जून के करीब हैं, मैं कह सकता हूं कि बीजेपी हार जाएगी। सर्वे के मुताबिक, इंडिया अलायंस को 300 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं। इससे पहले जब अरविंद केजरीवाल लखनऊ आए थे तो उन्होंने भी दावा किया था कि चुनाव के बाद सीएम योगी को उनके पद से हटा दिया जाएगा.

(For more news apart from Arvind Kejriwal new claim on CM Yogi There will be a storm in UP politics, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)