Festival Trains: दशहरा, दिवाली और छठ पूजा पर रेलवे ने दी राहत, चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

रेलवे गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 6 सितंबर से 30 नवंबर तक लखनऊ होते हुए चलाएगा।

Railways gave relief on Dussehra, Diwali and Chhath Puja news in hindi

Festival Trains News In Hindi: उत्तर प्रदेश से बाहर रह रहे लोगों में त्योहार के मौके पर घर लौटने की बेचैनी बढ़ गई है। दिवाली और छठ पूजा पर मुंबई-दिल्ली की ज्यादातर ट्रेनों में सीटें फुल हैं। ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों की घोषणा शुरू कर दी है। इसी कड़ी में पूर्वोत्तर रेलवे 05053/05054 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 6 सितंबर से 30 नवंबर तक लखनऊ होते हुए चलाएगा। इसमें 20 सामान्य कोच सहित 22 कोच होंगे।

एनईआर सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 9:30 बजे गोरखपुर से रवाना होगी और अगले दिन शाम 6 बजे बांद्रा पहुंचेगी। इसी तरह बांद्रा से यह ट्रेन 7 सितंबर से 30 नवंबर तक हर शनिवार रात 09:15 बजे चलेगी और तीसरे दिन सुबह 06:25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बादशाहनगर, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, टूंडला, आगरा फोर्ट, बियाना, गंगापुर सिटी, कोटा, भवानी मंडी, शामगढ़, रतलाम, वडोदरा, सूरत, बलसाड, वापी, पालघर, बोरीवली समेत कई स्टेशनों पर रुकेगी और अपने गंतव्य तक पहुंचेगी।

त्योहार के कारण मुंबई और दिल्ली रूट पर सबसे ज्यादा महामारी देखी जा रही है। ट्रेन की लगभग सभी टिकटें पहले ही बुक हो चुकी हैं। कई ट्रेनों में पहले से ही एक कोच की कमी है। ऐसे में रेलवे विभाग इन शहरों से और भी स्पेशल ट्रेनों की उम्मीद कर रहा है। इससे लोगों को दशहरा, दिवाली और छठ पर घर लौटने का मौका मिलेगा। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इस पर काम शुरू कर दिया है।

(For more news apart from Railways gave relief on Dussehra, Diwali and Chhath Puja news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)