यूपी के बलिया में बड़ा हादसा: श्रद्धालुओं से भरी नाव गंगा नदी में पलटी, तीन महिलाओं की मौत

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

राहत व बचाव कार्य जारी है।

UP: Three women died after boat capsized in Ganga river in Ballia

बलिया (उप्र) : उत्तर प्रदेश के बलिया इलाके में बड़ा हादसा हुआ है. यहां पर एक नाव गंगा नदी में पलट गई है. जिसमें तीन महिलाओं की मौत हो गई है. वहीं कई लापता है.

मिली जानकारी के मुताबिक बलिया जिला मुख्यालय के कोतवाली क्षेत्र के माल्देपुर गंगा घाट पर सोमवार की सुबह मुंडन संस्कार में शामिल होने आए थे . तभी श्रद्धालुओं से भरी नाव अचानक नाव पलट गई और यह हादसा हो गया. गनीमत रही कि हादसे वाली जगह रस्सी बंधी थी और रस्सी पकड़कर कुछ पुरुष बाहर आ गए, लेकिन महिलाएं गंगा धार में फंस गई. जिसके कारण कई महिलाएं बह गई हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. रेस्क्यू आपरेशन चलाया जा रहा है 

बलिया के जिलाधिकारी (डीएम) रवींद्र कुमार ने बताया कि बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के माल्देपुर गंगा घाट पर सोमवार को मुंडन संस्कार के लिए बड़ी संख्या में लोग आए थे। सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक नाव पर 30 से 35 लोग सवार होकर नदी के दूसरी ओर जा रहे थे कि नाव के इंजन में कुछ गड़बड़ी आ गईं और इसके बाद तेज हवा से नाव पलट गई।

जिलाधिकारी ने बताया कि इस हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गयी तथा तीन महिलाएं घायल हो गईं।  वहीं कई लापता है. तीनों घायल महिलाओं को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्‍होंने बताया कि हादसे के बाद नाविक फरार हो गया।. कुमार के अनुसार, राहत व बचाव कार्य जारी है।