UP News: बाराबंकी में स्कूली बच्चों के साथ बड़ा हादसा! स्कूल की बालकनी गिरने से 40 बच्चे घायल, 5 की हालत गंभीर

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

बच्चों की परीक्षा अवध एकेडमी स्कूल में होनी थी. इसी बीच बालकनी में कई बच्चे जमा हो गए।

UP News: accident with school children in Barabanki! 40 children injured in school balcony collapse, 5 in critical condition

UP News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में अवध एकेडमी के नाम से संचालित एक निजी स्कूल की पहली मंजिल की बालकनी आज सुबह गिरने से करीब 60 बच्चे घायल हो गए. 10 बच्चों की हालत गंभीर है. स्कूल का प्रबंधक फरार बताया जा रहा है. 

बच्चों की परीक्षा अवध एकेडमी स्कूल में होनी थी. इसी बीच बालकनी में कई बच्चे जमा हो गए। दबाव के कारण बालकनी अचानक ढह गया। स्कूल में करीब 400 बच्चे पढ़ते हैं. इस हादसे की खबर मिलते ही बच्चों के माता-पिता तुरंत स्कूल पहुंच गए. मुख्यमंत्री योगी ने हादसे का संज्ञान लिया है. साथ ही अधिकारियों को मौके पर पहुंचने का आदेश दिया है.

आपको बता दें कि स्कूल में कुल 400 बच्चे पढ़ते हैं. कुछ कक्षाएँ प्रथम तल पर और कुछ भूतल पर चलती हैं। बच्चे बालकनी से ही पहली मंजिल पर आते हैं। हादसे के वक्त बच्चे बालकनी के बगल में सीढ़ियों के नीचे प्रार्थना कर रहे थे. अनिल कुमार ने बताया कि उनका बच्चा 6वीं क्लास में पढ़ता है. आज उसका पेपर था. सुबह बच्चे घर से स्कूल गए, तभी स्कूल का बालकनी  गिर गया, जिसमें कई बच्चे घायल हो गए. उसके बच्चे को भी चोटें आईं।

बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बालकनी पर बच्चों के वजन के कारण यह गिरी. सभी घायल बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है. इस हादसे के लिए जो भी जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

(For more news apart from UP News: accident with school children in Barabanki! 40 children injured in school balcony collapse, 5 in critical condition, stay tuned to Rozana Spokesman)