UP News: यूपी में इंस्पेक्टर की गुंडागर्दी, ई-रिक्शा चालक को बाल पकड़कर घसीटा, की पिटाई, वीडियो वायरल

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

इंस्पेक्टर बीच सड़क पर ई-रिक्शा चालक युवक का बाल पकड़कर घसीट रहा है. युवक चिल्ला रहा है.

UP News Ghaziabad inspector beat e-rickshaw driver video viral

UP News: यूपी के गाजियाबाद से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक इंस्पेक्टर ई-रिक्शा चालक से दुर्रव्यवहार करते और उसे पीटते नजर आ रहा है. इंस्पेक्टर बीच सड़क पर ई-रिक्शा चालक युवक का बाल पकड़कर घसीट रहा है. युवक चिल्ला रहा है लेकिन इंस्पेक्टर पर कोई असर नहीं हो रहा है. इंस्पेक्टर की इस हरकत पर सोशल मीडिया यूजर्स ने नाराजगी जताई है.

जानकारी के मुताबिक, इंस्पेक्टर (SI) का नाम भानु प्रकाश है. इसके साथ ही ई-रिक्शा चालक का नाम सोहेल है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे इंस्पेक्टर भानु प्रकाश ई-रिक्शा चलाकर अपना गुजारा करने वाले सोहेल की पिटाई कर रहे हैं. वह सोहेल को बाल पकड़कर खींच रहे हैं, जबकि सोहेल उनसे वहां से चले जाने की गुहार लगा रहे हैं. वह चिल्ला रहा है.

Bihar News: जब मुख्यमंत्री की बात उनके मुख्य सचिव नहीं सुनते, तो अधिकारी क्या सुनेंगे: राजेश राठौड़

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने नाराजगी जताई और ई-रिक्शा चालक से मारपीट करने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. जिसके बाद स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने इस वीडियो पर संज्ञान लिया. साथ ही ट्वीट कर मामले की जांच एसीपी वेव सिटी को सौंपने की जानकारी दी.

आरोपी इंस्पेक्टर भानु प्रकाश पिछले कुछ महीनों से वेव सिटी पुलिस स्टेशन में तैनात थे. बताया जा रहा है कि सड़क पर ई-रिक्शा खड़ा करने को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद इंस्पेक्टर ने अपना आपा खो दिया. एसीपी वेव सिटी पूनम मिश्रा ने फोन पर बताया कि एक इंस्पेक्टर द्वारा ई-रिक्शा चालक की पिटाई का वीडियो सामने आया है, जिसकी जांच उन्हें सौंपी गई है. पूछताछ की जा रही है. इंस्पेक्टर और पीड़ित को बुलाया गया है।

(For more news apart from  UP News Ghaziabad inspector beat e-rickshaw driver video viral, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)