UP News: डिप्टी एसपी बनायाा गया कांस्टेबल, महिला कांस्टेबल के साथ होटल में पकड़े जाने पर हुई बड़ी कार्रवाई

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

ये मामला करीब तीन साल पहले का है.

UP Deputy SP Kripa Shankar Kanojia Demoted To Constable After Caught In Hotel With Female Constable

UP News: उत्तर प्रदेश पुलिस में एक डिप्टी एसपी दोबारा कांस्टेबल बन गए हैं. दरअसल डिप्टी एसपी कृपा शंकर का डिमोशन कर दिया गया है और DSP से  सीधे कांस्टेबल बन गए हैं। यहां बड़ी बात यह है कि  सिपाही पद पर पुलिस में भर्ती होने वाले कृपा शंकर अपनी प्रतिभा और मेहनत के बलबूते प्रमोट होकर सीओ के पद तक पहुंचे थे, पर अपनी करतूतों के चलते वो अब कांस्टेबल बन गए हैं।  डिमोशन के बाद उन्हें 6वीं कोर पीएसी गोरखपुर में एफ टीम में कांस्टेबल के पद पर तैनाती दी गई है। बता दे कि कानपुर के एक होटल में महिला सिपाही के साथ पकड़े जाने के बाद उन्हें डिमोट किया गया।

आपको बता दें कि ये मामला करीब तीन साल पहले का है. 6 जुलाई 2021 को कृपा शंकर ने पारिवारिक कारणों से उन्नाव के एसपी से छुट्टी मांगी, लेकिन वह घर जाने के बजाय कहीं और चले गए. इसके बाद सीओ ने सरकारी और निजी दोनों नंबर बंद कर दिए. जब सीओ के फोन बंद आने लगे तो उनकी पत्नी काफी परेशान हो गईं और जब उन्होंने किसी और से संपर्क किया तो पता चला कि कृपा शंकर छुट्टी पर चले गए हैं. पत्नी ने अनहोनी की आशंका जताते हुए शिकायत दर्ज कराई है।

इसके बाद सर्विलांस टीम ने उसकी लोकेशन ट्रेस की. जांच के बाद कृपाशंकर के मोबाइल की लोकेशन कानपुर के एक होटल की मिली। जहां आखिरी बार फोन ऑन था और उसके बाद से स्विच ऑफ आ रहा था. जब पुलिस होटल पहुंची तो उसे होटल के कमरे में एक महिला के साथ पाया। उन्नाव पुलिस ने सबूत के तौर पर एक वीडियो पेश किया.

इस कांड के बाद प्रशासन को रिपोर्ट भेजी गई थी. पूरे मामले की ठीक से जांच करने के बाद सरकार ने कृपा शंकर कनौजिया को सिपाही बना दिया. इसके बाद एडीजी प्रशासन ने इसका आदेश भी जारी कर दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कृपाशंकर को गोंडा से ट्रांसफर कर उन्नाव भेजा गया है.

जब वह बीघापुर सर्किल में तैनात थे तो उन्होंने बिहार थाने में एक महिला उपनिरीक्षक से छेड़छाड़ की थी। उसे अश्लील मैसेज भेजे। जब उसने विरोध किया तो उसने इंस्पेक्टर की विभागीय फाइल खोल दी। परेशान होकर, उसे अपना तबादला करा दिया। उसी दौरान एक महिला कांस्टेबल भी उसके संपर्क में आई और इसी के चलते वह सीओ से कांस्टेबल बन गए।

(For more news apart from  UP Deputy SP Kripa Shankar Kanojia Demoted To Constable After Caught In Hotel With Female Constable, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)