राष्ट्रपति की जाति का जिक्र करने पर अरविंद केजरीवाल और खड़गे के खिलाफ शिकायत दर्ज

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

मामले में आईपीसी की धारा 121, 153ए, 505 और 34 के तहत शिकायत दर्ज की गई है.

Complaint filed against Arvind Kejriwal and Kharge for mentioning President's caste

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. इन दोनों के अलावा कुछ और नेताओं पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की जाति का जिक्र करते हुए भड़काऊ बयान देने का आरोप है.

इन नेताओं के खिलाफ दायर शिकायत में कहा गया है कि उन्होंने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह की बात करते हुए ये भड़काऊ भाषण दिए थे. इन नेताओं पर राजनीतिक लाभ के लिए इस तरह के बयान देकर दो समुदायों/समूहों के बीच दुश्मनी पैदा करने और भारत सरकार के खिलाफ अविश्वास पैदा करने का आरोप है. इस मामले में आईपीसी की धारा 121, 153ए, 505 और 34 के तहत शिकायत दर्ज की गई है.