UP News: सरकारी नौकरी जानकर की थी शादी, बाद में दूल्हा निकला ड्राइवर, सच्चाई जानकर हैरान रह गई पत्नी

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

शिकायतकर्ता के मुताबिक, उसके ससुराल वालों ने उसे और उसके परिवार को  धोखा देकर ये शादी करवाया।

UP News Married after knowing about government job, later the groom turned out to be a driver

UP News: यूपी के बांदा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक लड़की ने आरोप लगाया है कि शादी से पहले उसके पति ने खुद को सरकारी कर्मचारी बताया था लेकिन बाद में पता चला कि वह एक निजी वाहन का ड्राइवर है इससे नाराज होकर पत्नी थाने पहुंच गई। फिलहाल पति समेत ससुर पक्ष के 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

शिकायतकर्ता के मुताबिक, उसके ससुराल वालों ने उसे और उसके परिवार को  धोखा देकर ये शादी करवाया। शादी से पहले ससुराल वालों ने बताया था कि उनका बेटा सरकारी नौकरी में है। हरियाणा में भी मकान, प्लॉट आदि हैं। जिसके बाद मेरे परिवार ने 2020 में मेरी शादी की.

लेकिन जब मैं ससुराल पहुंची तो पता चला कि लड़का नौकरी नहीं करता बल्कि ड्राइवर है. वह प्राइवेट कार चलाता है। सच्चाई जानकर मैं हैरान रह गई. जब उसने अपने पति और ससुराल वालों से इस बारे में पूछा तो उन्होंने उसे पीटना शुरू कर दिया। दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। मजबूरी में पुलिस के पास जाना पड़ा। मैं कई  सालों से सहती आ रही हूं पर अब और नहीं।

फिलहाल पीड़िता ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता के पति और उसके परिवार के 7 सदस्यों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

एफआईआर के मुताबिक पीड़िता का नाम अनुराधा देवी है और उसने अपने पति रवि कुमार, ससुर राकेश कुमार, सास पिंकी कुमारी, देवर अंकित समेत ससुराल पक्ष के 7 लोगों को नामजद किया है. पीड़िता का आरोप है कि उसके ससुराल वाले दहेज के लिए उसके साथ मारपीट करते थे और जान से मारने की धमकी भी देते थे.

(For more news apart from UP News Married after knowing about government job, later the groom turned out to be a driver, stay tuned to Rozana Spokesman)