दिल्ली में लड़की की हत्या मामले में निष्पक्ष और समयबद्ध जांच करे पुलिस: राष्ट्रीय महिला आयोग

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

photo

New Delhi: राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली के शाहाबाद डेयरी इलाके में एक नाबालिग की निर्मम हत्या के मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस से निष्पक्ष और समयबद्ध जांच करने को कहा है। आयोग ने तीन सदस्यीय जांच दल का भी गठन किया है जो पीड़िता के परिवार और संबंधित अधिकारियों से मुलाकात कर मामले की आगे जांच करेगा। इस दल का नेतृत्व महिला आयोग की सदस्य डेलिना खोंगडूप करेंगी।

आयोग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इस घटना की निंदा करते हुए महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा से इस मामले की निष्पक्ष और समयबद्ध जांच के लिए कहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले की प्राथमिकी में सभी उचित कानूनी प्रावधान शामिल किए जाएं।

उल्लेखनीय है कि उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के शाहाबाद डेयरी इलाके में 16 वर्षीय लड़की की कथित तौर पर उसके प्रेमी ने चाकू मारकर नृशंस हत्या कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।