उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की पांच सीट के लिए मतदान जारी

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

राज्य के 39 जिलों में हो रहा द्विवार्षिक चुनाव शाम चार बजे तक चलेगा और मतगणना दो फरवरी को होगी।

Voting continues for five seats of Legislative Council in Uttar Pradesh

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधान परिषद की पांच सीट के लिए सोमवार सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ, जो शाम चार बजे तक चलेगा।. निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, तीन स्नातक और दो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सोमवार सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ। राज्य के 39 जिलों में हो रहा द्विवार्षिक चुनाव शाम चार बजे तक चलेगा और मतगणना दो फरवरी को होगी।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी रत्नेश सिंह ने बताया कि गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, कानपुर स्नातक निर्वाचन क्षेत्र तथा बरेली-मुरादाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र और इलाहाबाद-झांसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र तथा कानपुर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान हो रहा है।

इन निर्वाचन क्षेत्रों के लिए जिन जिलों में मतदान हो रहा है उनमें प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी, ललितपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, संभल, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी और अंबेडकर नगर शामिल है।.

अधिकारी के अनुसार, तीन स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 6.32 लाख लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिनमें से 3.93 लाख पुरुष और 2.39 लाख महिला मतदाता हैं। दो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में 5392 मतदाता हैं, जिनमें से करीब 3505 पुरुष और 1887 से अधिक महिलाएं हैं।

मतदान पर कड़ी नजर रखने के लिए निर्वाचन आयोग ने हर निर्वाचन क्षेत्र में एक-एक पर्यवेक्षक तैनात, साथ ही 594 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 234 ज़ोनल मजिस्ट्रेट भी तैनात किए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर सूक्ष्म पर्यवेक्षक तैनात हैं और मतदान प्रक्रिया का वीडियो बनाने की व्यवस्था भी की गई है। कुल 4,941 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है।