Uttar Pardesh News: उत्तर प्रदेश में जानलेवा हुई गर्मी, बढ़ता तापमान बना रहा नए रिकॉर्ड

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को सबसे गर्म रहने के बाद गुरुवार को भी प्रयागराज की रात के तापमान ने रिकॉर्ड बना लिया।

Deadly heat in Uttar Pradesh, rising temperature news in hindi

Uttar Pardesh News In Hindi: उत्तर प्रदेश में गर्मी जानलेवा हो गई है। लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा पारा और गर्मी ने नौतपा के छठे दिन गुरुवार को रिकॉर्ड 166 लोगों की जान ले ली। 48 डिग्री के साथ बुलंदशहर सबसे गर्म जिला रहा।

मौसम विभाग के मुताबिक, बुलंदशहर में पिछली गर्मी 1978 में थी, इस दौरान पारा 48.2 डिग्री दर्ज किया गया था। इसी तरह अब तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो काशी में मई में इतनी गर्मी कभी नहीं पड़ी। लखनऊ हाल ही में इस सीजन में पहली बार गर्मी की चपेट में आया है। यहां तापमान 45.1 डिग्री दर्ज किया गया। राजधानी लखनऊ में भी रात गर्म रही और तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

1952 से कांशी वाराणसी के मौसम का मूल्यांकन

मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी के मुताबिक, कांशी वाराणसी के मौसम का मूल्यांकन 1952 से किया जा रहा है। तब से, डेटा से पता चलता है कि वाराणसी में कभी भी इतना अधिक तापमान नहीं हुआ है। गुरुवार को वाराणसी में रात का तापमान भी सबसे अधिक 32.5 डिग्री रहा।

कभी नहीं हुई इतनी गर्म प्रयागराज की रात, 34 डिग्री सेल्सियस से ऊपर

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को सबसे गर्म रहने के बाद गुरुवार को भी प्रयागराज की रात के तापमान ने रिकॉर्ड बना लिया। न्यूनतम तापमान 34.2 डिग्री रहा। इससे पहले 16 जून 2019 को यहां न्यूनतम पारा 33.9 डिग्री दर्ज किया गया था, जो अब तक का सबसे ज्यादा था।

 यूपी में गर्मी से 166 मौतें

बुन्देलखंड और मध्य यूपी में गर्मी और लहर से 47 लोगों की मौत हो गई। वाराणसी और आसपास के जिलों में 72 लोगों की जान चली गई। इनमें सेक्टर मजिस्ट्रेट, हेड कांस्टेबल, तीन रेलवे कर्मचारी, होम गार्ड और इंजीनियर शामिल हैं।

प्रयागराज में 11, कौशांबी में 9, प्रतापगढ़ में 1, गोरखपुर में 4 की मौत हो गई। अम्बेडकरनगर में लू से 4 की मौत। श्रीवस्ती और गोंडा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। झाँसी में भी लू लगने से 6 लोग बीमार पड़ गए और उनकी मौत हो गई. गाजियाबाद में एक बच्चे समेत 4, आगरा में 3, रामपुर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत और शाहजहाँपुर में एक-एक की मौत हो गई।

कई इलाकों में लू की चेतावनी

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक, प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है। जबकि पश्चिमी यूपी में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवा चल सकती है। कुछ इलाकों में लू चलने और गर्म रात होने की संभावना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में लू की चेतावनी जारी की गई है।

प्रदेश में भले ही गर्मी का प्रकोप जारी है, लेकिन पारा धीरे-धीरे कम होने लगा है। उदाहरण के तौर पर झांसी में 49 डिग्री तक पहुंचने वाला पारा 47.4 डिग्री पर पहुंच गया है। इसी तरह कई अन्य शहरों में भी तापमान एक से दो डिग्री तक गिरने लगा है।

सबसे गर्म शहर

तापमान बुलंदशहर में 48, प्रयागराज 47.4, कानपुर 46.8,उरई 46.4, चूर्क 45.6, हरदोई 45.5, बहराइच 45.4, मुरादाबाद 45.0, बरेली 45.1, हमीरपुर 45.2, बस्ती 45.0, सुल्तानपुर 45.0, कहर गर्मी के बीच बिजली कटौती से कई जगह हाहाकार-हाहाकार मचा हुआ है।

ओवरलोडिंग के कारण बिजली कटौती और बढ़ती बिजली संकट से परेशान लोगों में भी गुस्सा देखने को मिला। लखनऊ, झांसी, लखीमपुरखीरी समेत कई जिलों में अफरा-तफरी मच गई। रायबरेली में व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। अयोध्या गोंडा में भी दंगा हुआ।

(For more news apart from Deadly heat in Uttar Pradesh, rising temperature news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)