Lok Sabha Elections 2024: 'पंजाब में भी माफिया मिट्टी में मिला देंगे', यूपी के सीएम योगी

राष्ट्रीय, उत्तरप्रदेश

वीरवार को लुधियाना के ग्लाडा ग्राउंड में रैली को संबोधित करते हुए योगी ने आम आदमी पार्टी को दागी नेताओं की पार्टी करार दिया।

Lok Sabha Elections 2024: 'Mafia will raze Punjab too', UP CM Yogi

Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने वीरवार को रैली को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में सरकार बनने के बाद 2027 के विधानसभा में पंजाब में भी कमल खिलेगा और यहां भी हर तरह के माफियाओं को उत्तर प्रदेश की तर्ज इसके बाद जनता शांति के माहौल में पर मिट्टी में मिला दिया जाएगा। विकास की और बढ़ेगी।

वीरवार को लुधियाना के ग्लाडा ग्राउंड में रैली को संबोधित करते हुए योगी ने आम आदमी पार्टी को दागी नेताओं की पार्टी करार दिया। कहा, 'आप दागी पार्टी है। इसके एक दर्जन नेता जेल में सड़ रहे हैं। जो बचे हैं, वह सफाई देते धक नहीं रहे।' योगी ने कहा कि चार सौ पार के नारे से कांग्रेस और आप के नेता चक्कर खाने लगे हैं। इनकी हालत यह है कि वह खुद 400 सीटों पर खड़े नहीं हैं। वह लोगों से पूछते हैं कि यह कैसे संभव है? इसका एक ही जवाब है, जो भजन गायक कन्हैया मित्तल ने थोड़ी देर पहले दिया है, 'जो राम को लाए हैं, हम उनके लाएंगे।' 

Lok Sabha Elections 2024: 80 इंटरव्यू, 200 रैलियां और रोड शो..., पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान बनाया रिकॉर्ड

45 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच एकत्रित लोगों को संबोधित करते हुए योगी ने कभी संपन्न प्रदेश कहलाने वाले पंजाब की वर्तमान स्थिति पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि पंजाब की ताजा स्थिति देख दुख होता है। हृदय छलनी होता है। कभी सीने की चिड़िया कहा जाने वाला पंजाब प्रभावशाली नीति न होने के कारण कर्ज में डूबता जा रहा है. सीमा पर हिंदुस्तान की रक्षा करने वाले पंजाबी नौजवान नशे की गर्त में डूबते जा रहे हैं। केंद्र में सरकार बनने के बाद इन युवाओं को नशे से बाहर निकालने के लिए रोडमैप तैयार किया है और इसमें हम कामयाब होंगे। पंजाब में बढ़ती गैंगस्टर प्रवृत्ति पर भी योगी ने आड़े हाथ लिय। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की तर्ज पर पंजाब में गैंगस्टरों को खत्म करना समय की जरूरत है।

(For more news apart fromLok Sabha Elections 2024: 'Mafia will raze Punjab too', UP CM Yogi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)