Onion Export News: भारत सरकार का बड़ा ऐलान, प्याज पर लगाया 40 प्रतिशत निर्यात शुल्क

अन्य, बिजनेस

वित्त मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा कि ये सभी बदलाव चार मई से प्रभावी होंगे।

Indian government imposed 40 percent export duty on onion News In Hindi

Onion Export News: देश में कई फसलों की कीमत में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इसमें प्याज भी शामिल है.  सरकार ने शुक्रवार को प्याज के निर्यात पर 40 प्रतिशत शुल्क लगा दिया है। इसके साथ ही सरकार ने देसी चने के आयात पर शुल्क से 31 मार्च, 2025 तक छूट देने का फैसला किया। इसके अलावा 31 अक्टूबर, 2024 या उससे पहले जारी किए गए ‘बिल ऑफ एंट्री’ के जरिए पीले मटर के आयात पर शुल्क छूट भी बढ़ा दी गई है।

‘बिल ऑफ एंट्री’ एक कानूनी दस्तावेज है जो आयातकों या सीमा शुल्क निकासी एजेंटों के आयातित माल के आगमन पर या उससे पहले दाखिल किया जाता है। वित्त मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा कि ये सभी बदलाव चार मई से प्रभावी होंगे।

Canada News: कनाडा पुलिस ने निज्जर हत्याकांड में 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार  

फिलहाल प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा हुआ है। हालांकि, सरकार भारत के मित्र देशों को निर्यात की अनुमति देती है। इसने संयुक्त अरब अमीरात और बांग्लादेश को एक निश्चित मात्रा में प्याज निर्यात की अनुमति दी हुई है।पिछले साल अगस्त में भारत ने प्याज पर 31 दिसंबर 2023 तक 40 प्रतिशत निर्यात शुल्क लगाया था।

(For more news apart from Indian government imposed 40 percent export duty on onion News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)