Bank of Baroda News: बैंक ऑफ बड़ौदा का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 28 प्रतिशत उछाल के साथ 4,253 करोड़ रुपये

Rozanaspokesman

अन्य, बिजनेस

बैंक की आलोच्य तिमाही में ब्याज आय बढ़कर 27,862 करोड़ रुपये हो गई, जो सितंबर, 2022 तिमाही में 21,254 करोड़ रुपये थी।

: Bank of Baroda's second quarter net profit jumps 28 percent to Rs 4,253 crore

Bank of Baroda News : बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 28 प्रतिशत उछाल के साथ 4,253 करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने शनिवार को बताया कि उसे यह लाभ खराब कर्ज में गिरावट आने और ब्याज आय बढ़ने से हुआ है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,313 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी कुल आय सितंबर, 2023 तिमाही में बढ़कर 32,033 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 23,080 करोड़ रुपये थी। बैंक की आलोच्य तिमाही में ब्याज आय बढ़कर 27,862 करोड़ रुपये हो गई, जो सितंबर, 2022 तिमाही में 21,254 करोड़ रुपये थी।

सितंबर, 2023 के अंत में बैंक का सकल एनपीए (गैर निष्पादित संपत्तियां) घटकर सकल कर्ज के मुकाबले 3.32 प्रतिशत हो गया, जो पिछले साल सितंबर अंत में 5.31 प्रतिशत था। शुद्ध एनपीए भी घटकर सितंबर, 2023 तिमाही में 0.76 प्रतिशत रह गया जो पिछले साल समान तिमाही में 1.16 प्रतिशत था। बैंक का फंसे कर्ज और आकस्मिक व्यय के लिए प्रावधान समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 2,161 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल समान तिमाही में 1,627 करोड़ रुपये था।