Jobs News: कई आईटी कंपनियों ने इस साल 1.36 लाख को नौकरी से निकाला

अन्य, बिजनेस

नौकरियों पर संकट.. मंदी की आशंका के बीच दुनियाभर में कंपनियों का लागत घटाने पर जोर

Many IT companies laid off 1.36 lakh people this year news in hindi

Jobs News In Hindi: मंदी की आशंका के बीच नौकरियों पर फिर संकट मंडराने लगा है। लागत घटाने के लिए दुनियाभर की 422 आईटी कंपनियों ने इस साल अब तक 1.36 लाख लोगों को नौकरी से निकाला है। अकेले अगस्त में आईबीएम, इंटेल और सिस्को सिस्टम जैसी 40 आईटी कंपनियों ने 27,000 से ज्यादा लोगों की छंटनी की है। छंटनी करने वालों में छोटे स्टार्टअप भी शामिल हैं।

आंकड़ों के मुताबिक अब तक की सबसे बड़ी चुनौती से जूझ रही इंटेल ने अगस्त में सबसे ज्यादा 15,000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है। यह छंटनी 2025 के लिए खर्च में 10 अरब डॉलर की कटौती की योजना का हिस्सा है। 2020 और 2023 के बीच कंपनी के सालाना राजस्व में 24 अरब डॉलर की गिरावट आई है। इस दौरान कर्मचारियों की संख्या 10 फीसदी बढ़ गई थी।

सिस्को सिस्टस ने भी 6,000 या कुल कर्मचारियों के सात फीसदी की छंटनी की घोषणा की है। इस साल कंपनी की यह दूसरी बड़ी छंटनी है। वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) व साइबर सुरक्षा के साथ टेक्नोलॉजी का लाभ उठाने के लिए पुनर्गठन कर रही है। सिस्को एआई स्टार्टअप में एक अरब डॉलर का निवेश करेगी।

छोटे शहरों में बढ़ी भर्तियां

इनडीड के अनुसार, छोटे शहरों में भी इस साल मौसमी नियुक्तियां 20 फीसदी बढ़ी हैं। मुंबई, बंगलूरू, चेन्नई, दिल्ली और कोलकाता में पिछले वर्ष की तुलना में 18-20 फीसदी की वृद्धि हुई है। जयपुर, लखनऊ, गुरुग्राम, चंडीगढ़, इंदौर, सूरत, भुवनेश्वर और भोपाल जैसे शहरों में भर्तियां 25 फीसदी बढ़ी है।

(For more news apart from Many IT companies laid off 1.36 lakh people this year News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)