India Buying Gold News: सोना खरीदने के मामले में भारत तीसरे स्थान पर है, मई में खरीदा 722 करोड़ का सोना

अन्य, बिजनेस

1 जनवरी को सोना 63,352 रुपये पर था, जो अब 71,913 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।

India is at third place in terms of buying gold news in hindi

India Buying Gold News In Hindi: भारतीय रिजर्व बैंक मई में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सोने का खरीदार था। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, भारत ने पिछले महीने करीब 722 करोड़ रुपये का सोना खरीदा। केवल स्विट्जरलैंड और चीन ने ही भारत से ज्यादा सोना खरीदा है।

पिछले 5 वित्तीय वर्षों में भारत ने अपने सोने के भंडार में लगभग 204 टन की वृद्धि की है। मार्च 2019 में देश का सोने का भंडार 618.2 टन था, जो 31 मार्च 2024 को 33% बढ़कर 822.1 टन हो गया। हालांकि, इस दौरान सोने की कीमतों में करीब 70 फीसदी का इजाफा हुआ है।

सोने की बढ़ती कीमतों के कारण पिछले महीने वैश्विक सोने के बाजार में औसत दैनिक व्यापार मात्रा 18 लाख करोड़ रुपये थी। यह अप्रैल 2024 की तुलना में 13% कम है, लेकिन 2023 के औसत 13.6 लाख करोड़ रुपये प्रति दिन से 32.51% अधिक है। मई में लगातार तीसरे महीने सोने की कीमतों में गिरावट आई। लेकिन शुक्रवार को देश में आभूषण सोना (22 कैरेट) 773 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर 65,872 रुपये पर आ गया। 24 कैरेट सोने की कीमत भी गुरुवार के मुकाबले 844 रुपये गिरकर 71,913 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।

मई में वैश्विक स्वर्ण ईटीएफ में निवेश बढ़ा। इससे पिछले 12 महीने से जारी गिरावट का सिलसिला खत्म हो गया। इस साल अब तक सोने की कीमतों में 8 हजार रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है। 1 जनवरी को सोना 63,352 रुपये पर था, जो अब 71,913 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इसके साथ ही एक किलोग्राम चांदी की कीमत 73,395 रुपये से बढ़कर 90,535 रुपये हो गई है।

(For more news apart from India is at third place in terms of buying gold news in hindi , stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)