Gold price news: सोने में आई तेजी, जाने इसके पीछे क्या है वजह

अन्य, बिजनेस

महीने की शुरुआत में यानी 1 मार्च को सोना 62,592 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था।

gold price rise today, know the reason behind it news in hindi

Gold price news: सोना आज यानी सोमवार (11 मार्च) को उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक 10 ग्राम सोना 680 रुपये बढ़कर 65,635 रुपये हो गया है। इससे पहले 7 मार्च को सोना पहली बार 65 हजार रुपये के पार पहुंचा था। इस दौरान चांदी में भी आज तेजी देखने को मिल रही है। चांदी का भाव जहां 274 रुपये की गिरावट के साथ 72,539 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ। इससे पहले कल चांदी की कीमत 72,265 रुपये थी। पिछले साल 4 दिसंबर, 2023 को चांदी 77,073 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी।

सोने में तेजी की वजह:

जानकारी के मुताबिक 2024 में वैश्विक मंदी की आशंका, शादियों के सीजन से बढ़ी सोने की मांग, डॉलर इंडेक्स कमजोर होने के साथ ही, दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों के सोना खरीदने की वजह से भी सोने के भाव में तेजी देखने को मिली हैं।

मार्च में अब तक 3,000 रुपये से ज्यादा महंगा हुआ

बता दें कि सोना मार्च में अब तक सोना और चांदी की कीमत बहुत बढ़ गया है. महीने की शुरुआत में यानी 1 मार्च को सोना 62,592 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, जो 11 मार्च को 65,635 रुपये पर आ गया। यानी महज 11 दिनों में इसकी कीमत 3,043 रुपये प्रति 10 ग्राम कम हो गई है. इसके साथ ही चांदी भी 69,977 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 72,539 रुपये हो गई.

सोना खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

हमेशा भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) हॉलमार्क वाला प्रमाणित सोना ही खरीदें। नए नियमों के तहत एक अप्रैल से छह अंकों की अल्फ़ान्यूमेरिक हॉलमार्किंग के बिना सोना नहीं बेचा जाएगा। जैसे आधार कार्ड में 12 अंकों का कोड होता है, वैसे ही सोने में 6 अंकों का हॉलमार्क कोड होता है। इसे हॉलमार्क विशिष्ट पहचान संख्या या एचयूआईडी कहा जाता है। यह नंबर कुछ इस तरह अल्फ़ान्यूमेरिक हो सकता है - AJ - 4524. हॉलमार्किंग के ज़रिए यह पता लगाया जा सकता है कि सोना कितने कैरेट का है।

(For more news apart from gold price rise today, know the reason behind it News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)